सड़क सुरक्षा ज्ञान : यातायात पुलिस ने एनसीसी कैडेट्स को बताये ट्रैफिक नियम….NCS केडेट्स लिये ट्रैफिक नियमों के पालन करने की शपथ…..

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार के  मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात रमेश कुमार चन्द्रा के निर्देशन में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात पुलिस द्वारा नियमित रूप से स्कूलों पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इसी क्रम में आज दिनांक 14.12.2023 को ट्रैफिक टीआई रोहित कुमार बंजारे के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा एनसीसी कैंप चक्रधरनगर में एनसीसी कैडेट को सुरक्षित यातायात नियम की जानकारी दिया गया ।

टीआई रोहित बंजारे एवं हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान द्वारा  कैडेट्स को सुरक्षित एवं सुचारु यातायात के संदर्भ में महत्वपूर्ण निर्देश बताये गये और केडेट्स द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया । यातायात की टीम द्वारा दुर्घटना घटित होने के कारको से अवगत कराते हुए डेमो के माध्यम से इनकी रोकथाम एवं उपायों को बताया गया ।  इस दौरान यातायात संकेत चिन्ह, ट्रेफिक सिग्नल लाइट, सड़क के प्रकार एवं मार्किंग, लाइसेंस की पात्रता संबंधी ज्ञान दिया गया एवं यातायात नियमों का प्रचार प्रसार किया गया।

कैडेट्स को यातायात नियम उल्लंघन पर मोटर व्हीकल एक्ट के संशोधित नवीन दंड एवं जुर्माना से भी अवगत कराते हुए नाबालिग द्वारा वाहन चालन न करने एवं अपने परिवार व परिचितों को यातायात नियम पालन करने व यातायात के प्रति जागरूक करने विनम्र अपील की गई । मौजूद कैडेट्स व सह प्रशिक्षक काफी उत्सुकता एवं धैर्यतापूर्वक ट्रैफिक नियमों को सुना गया । कार्यक्रम के अंत में  सभी एनसीसी कैडेटो के साथ प्रशिक्षकों को भी यातायात नियम का पालन करने शपथ दिलाया गया। बता दें कि ट्रैफिक टीआई रोहित बंजारे अपने स्कूल/कॉलेज के समय एनसीसी कैडेट रहे हैं, कैडेट्स टीआई रोहित बंजारे से काफी घुलमिल गये  ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!