“54वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला एवं पुरुष दोनों टीम ने किया प्रथम स्थान प्राप्त”
December 17, 2023“व्यक्तिगत श्रेणी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीन खिलाड़ियों ने 01 स्वर्ण एवं 02 रजत पदक प्राप्त किया”
“उत्तर पश्चिम रेलवे के उदयपुर, राजस्थान में आज आयोजित की गई थी यह प्रतियोगिता”
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर
54वीं अखिल भारतीय रेलवे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन उत्तर पश्चिम रेलवे के उदयपुर, राजस्थान में आज गया था । इस प्रतियोगिता में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की पुरुष एवं महिला दोनों टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग दोनों मेंदक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला एवं पुरुष क्रॉस कंट्री टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाहै । साथ ही तीन खिलाड़ियों ने व्यतिगत रूप से 01 स्वर्ण एवं 02 रजत पदक प्राप्त कियाहै । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में यह पहली बार हुआ है, जब इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों टीम ने विजय प्राप्त कर इतिहास रचा है ।
इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के 13 जोन की महिला टीम एवं 15 जोन की पुरुष टीम ने भाग लिया था । इस प्रतियोगिता में व्यक्तिगत श्रेणी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के एथलीट हेमराज गुर्जर/जूनियरअकाउंट क्लर्क,मुख्यालय/बिलासपुर ने स्वर्ण पदक,हरीश टिकट कम कामर्शियल क्लर्क, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय, बिलासपुर ने रजत पदक तथा मुन्नी देवीटिकट कम कामर्शियल क्लर्क, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक कार्यालय, बिलासपुर ने रजत पदक प्राप्त किया ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अधिकारियोंद्वाराबधाईएवं शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया है ।