छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा : मोर्चा की बैठक में नियमितीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर बनी रणनीति – गोपाल प्रसाद साहू

छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा : मोर्चा की बैठक में नियमितीकरण सहित विभिन्न मुद्दों पर बनी रणनीति – गोपाल प्रसाद साहू

December 17, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – रायपुर.

रायपुर : छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी मोर्चा द्वारा प्रदेश के शासकीय कार्यालयों में कार्यरत अनियमित कर्मचारियों जैसे – आउट सोर्सिंग (प्लेसमेंट), सेवा प्रदाता, ठेका, जाबदर, संविदा, दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर पर कार्यरत श्रमिक, मानदेय, अशंकालिक, पृथक के नियमितीकरण, पृथक कर्मचारियों की बहाली, अंशकालीन कर्मचारियों को पूर्ण कालीन करने, आउट सोर्सिंग/ठेका/सेवा प्रदाता बंद करने जैसे विषयों को नयी सरकार के समक्ष सक्षमता से रखने, (1) अनियमित आन्दोलन को समग्र रूप देने, (2) कामन मांग तैयार करने एवं (3) माननीय मुख्यमंत्री का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर 17 दिसम्बर को कलेक्टोरेट गार्डन रायपुर में 100 से अधिक अनियमित कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।

आयोजित बैठक में 61 अनियमित संगठनों के 100 से अधिक पदाधिकारी सम्मिलित हुए एवं 12 से अधिक अनियमित संगठनों के पदाधिकारी दूरभाष पर नहीं आने के कारण से अवगत कराते हुए बैठक में हुए निर्णय से सहमति व्यक्त की। बैठक में अनियमित आन्दोलन को समग्र रूप देने, कामन मांग तैयार करने सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया एवं माननीय मुख्यमंत्री का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित करने के पूर्व मोर्चा के एक दल द्वारा पहले माननीय मुख्यमंत्री से मिलने का निर्णय लिया गया।

बैठक में सम्मिलित संगठनों का नाम – पं. सुंदरलाल शर्मा मु. वि.वि. बिलासपुर कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ अनियमित आईटी कर्मचारी-अधिकारी संघ, महिला पुलिस वालेंटियर संघ कोरिया, छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौसेवा, PAIW, मैत्री संघ, छ.ग. अग्निशमन कर्मचारी संघ, छ.ग.आई.टी.आई. सुरक्षा गार्ड संघ, शिक्षा दूत–बीजापुर सुकमा, आबकारी अनियमित कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक दंतेवाडा, ट्यूटर शिक्षक संघ कोंडागांव, स्थानीय अतिथि शिक्षक शिक्षण सेवक बस्तर, स्था. अतिथि शिक्षक नारायणपुर, अतिथि शिक्षक संघ जिला कांकेर, छ.ग. अतिथि शिक्षक कल्याण संघ जिला मुंगेली, तकनिकी शिक्षा अंशकालीन व्याख्याता संघ, पोटाकेबिन अनुदेशक/भृत्य कर्मचारी, छत्तीसगढ़ ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, स्पॉट बिलिंग एवं मीटर रीडर संघ, मेकाहारा अनियमित कर्मचारी संघ, नालंदा परिसर अधिकारी कर्मचारी संघ, राज्य स्तरीय स्वास्थ्य मितानिन/मितानिन प्रशिक्षण संघ, छत्तीसगढ़ महाविद्यालय अतिथि व्याख्याता महासंघ, छत्तीसगढ़ ग्राम स्वराज अभियान डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ, छ.ग. जनभागीदारी शिक्षक संघ, शा.औपचारिकेत्तर शिक्षक संघ, लोक निर्माण विभाग (हाईकोर्ट) कर्मचारी संघ, सेजेस संविदा शिक्षक संघ, मदरसा विद्यालय अतिथि शिक्षक संघ, रेशम विभाग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी जांजगीर, समग्र शिक्षा कलेक्टर दर कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़, विशेष पिछड़ी क्षेत्र शिक्षक, उच्च शिक्षा जनभागीदारी कर्मचारी, मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ-श्री रामराज कश्यप, मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ-श्री हरिदास मानिकपुरी, जुझारू आँगन बाड़ी कार्यकर्त्ता/सहायिका संघ-श्रीमती पदमावती साहू, छत्तीसगढ़ वन सुरक्षा श्रमिक संघ, डायलीसिस टेक्नीशियन संघ, योग प्रशिक्षक संघ, राजस्व ग्राम पटेल संघ, स्वास्थ्य सफाई कर्मी रायगढ़, स्कुल सफाई कर्मचारी संघ, कौशल विकास विभाग अनियमित कर्मचारी संघ, न.प्र.वि.वि.डे.एन.यु.एल.एम्. कर्मचारी, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग कबीरधाम कर्मचारी, लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग बेमेतरा कर्मचारी, लोक निर्माण विभाग बिलासपुर कर्मचारी, सिंचाई विभाग कर्मचारी बेमेतरा, साइंस कालेज दुर्ग कर्मचारी, 102/108 कर्मचारी संघ, आई.सी.सी एस महिला बाल विकास संविदा कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ आदि.