रेलवे : संरक्षा के पाँच सजग प्रहरियों को प्रबंधक रेल मंडल ने संरक्षा पुरस्कार से किया सम्मानित
December 18, 2023समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन की पहली प्राथमिकता है । संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने हेतु नियमित रूप से संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं | इसके साथ ही मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत ड्यूटी के दौरान सजगता एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट संरक्षित कार्य करते हुये संरक्षा सुनिश्चित करने में सराहनीय योगदान देने वाले संरक्षा प्रहरियों को प्रोत्साहित करने हेतु संरक्षा पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है |
इसी कड़ी में विगत दिनों ड्यूटी के दौरान पॉइंट्समैन, हिमगीर श्री ओमहरि ने हिमगीर स्टेशन से गुजरती मालगाड़ी के एक वैगन में हॉट एक्सल देखा तथा इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक को देकर गाड़ी को संरक्षित किया | विगत दिनों लोको पायलट उसलापुर श्री प्रेमचंद व सहायक लोको पायलट उसलापुर श्री पवन कुमार झा ने मालगाड़ी में ड्यूटी के दौरान भनवारटंक-खोगसरा के मध्य रेल लाइन पर बोल्डर गिरा देखा तथा गाड़ी को तुरंत रोक कर इसकी सूचना संबंधित स्टेशन प्रबंधक को देकर गाड़ी का संरक्षित परिचालन कराया | इसी प्रकार ड्यूटी के दौरान लोको पायलट बिलासपुर श्री होम सिंह साहू व सहायक लोको पायलट बिलासपुर श्री धर्मेन्द्र कुमार ने राबर्ट्सन-खरसिया सेक्शन में असामान्य परिस्थिति को भाँपते हुये गाड़ी को नियंत्रित किया तथा इसकी सूचना नियंत्रक कक्ष को देकर गाड़ी की संरक्षा सुनिश्चित किया गया | इस प्रकार इन कर्मचारियों की सतर्कता व उत्कृष्ट संरक्षा कार्य से संभावित दुर्घटना टली |
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने इन सभी संरक्षा प्रहरियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इनकी उत्कृष्ट, सराहनीय व संरक्षित भरे कार्य की प्रशंसा की गई तथा इसी उत्साह के साथ भविष्य में कार्य करते रहने की शुभकामनायें दी गई । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह भी उपस्थित थे |