कार्रवाई : चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम ने कार्रवाई कर महुआ शराब बनाने छिपा कर रखे गये महुआ पास का किया नष्टीकरण….

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरुद्ध जिले में ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। दिनांक 17.12.2023 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 26 अवैध शराब के मामले बनाये गये जिसमें करीब 140 लीटर शराब (देशी प्लेन, महुआ और अंग्रेजी शराब) जप्ती की गई है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में चौपाल लगाकर ग्रामवासियों को अवैध महुआ शराब बनाने व विक्रय ना करने को लेकर जागरूक किया गया साथ ही गांव में महिला समूह बनाये गये और उन्हें अवैध शराब पर जानकारी दिये जाने कहा गया । इसी क्रम में कल दिनांक 17/12/2023 को थाना चक्रधरनगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरापाली और भुइयाँपाली के बीच स्थित कोर नाला के किनारे अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर एवं उनका स्टाफ तत्काल मौके पर रेड किया गया । अवैध रूप से महुआ शराब बनाने वालों द्वारा जंगल अंदर नाला किनारे छिपा कर रखे महुआ पास एवं अन्य सामग्री को चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मौके पर ही नष्ट किया गया ।

वहीं दिनांक 18.12.2023 को थाना कोटरारोड़ अंतर्गत ग्राम कलमी के महिला समूह की सदस्यों द्वारा गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाये जाने की सूचना दिये जाने पर एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन एवं साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर तत्काल साइबर सेल की टीम द्वारा ग्राम कलमी में रेड कार्रवाई कर अवैध महुआ शराब बनाने रखे गये 30- 35 बोरे महुआ पास का नष्टीकारण किया गया । चारों ओर साइबर सेल की टीम द्वारा खोजबीन किया गया, शराब बनाने वाले नहीं मिले । एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को थानाक्षेत्र में अवैध महुआ शराब की भट्ठियों के संबंध में जानकारी हासिल कर तत्काल ऐसे भट्ठियों को नष्ट करने का निर्देश दिया गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!