अग्निवीर सेना भर्ती 2023 : भर्ती के पांचवें दिन 19 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के सात जिलों दंतेवाड़ा, जशपुर, कबीरधाम, सरगुजा, बीजापुर, कोंडागांव और बालोद के युवा भर्ती प्रक्रिया में हुए सम्मिलित.

अग्निवीर सेना भर्ती 2023 : भर्ती के पांचवें दिन 19 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के सात जिलों दंतेवाड़ा, जशपुर, कबीरधाम, सरगुजा, बीजापुर, कोंडागांव और बालोद के युवा भर्ती प्रक्रिया में हुए सम्मिलित.

December 19, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : अग्निवीर भर्ती के पांचवें दिन 19 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ के 07 जिलों (दंतेवाड़ा, जशपुर, कबीरधाम, सरगुजा, बीजापुर, कोंडागांव और बालोद) के युवाओं ने भर्ती प्रक्रिया में भाग लिया। मंगलवार को कुल 1355 युवाओं को एडमिट कार्ड जारी किये गये थे। जिसमें से 1124 उम्मीदवारों ने उपस्थिति दर्ज की। जिसमें 388 युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की है। दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इसके बाद शारीरिक प्रवीणता, कागजी कार्यवाही और मेडिकल परीक्षण में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थियों के लिए आवास व्यवस्था, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं भर्ती रैली स्थल पर पूछताछ एवं मार्गदर्शन केन्द्र, वाहन सुविधा आदि की व्यवस्था की गई है।