कलेक्टर की पहल पर आम नागरिकों के आधार कार्ड संबंधी दिक्कतों को किया जाएगा निराकरण, आधार कार्ड त्रुटि सुधार हेतु जिले में किया जाएगा कैम्प का आयोजन

कलेक्टर की पहल पर आम नागरिकों के आधार कार्ड संबंधी दिक्कतों को किया जाएगा निराकरण, आधार कार्ड त्रुटि सुधार हेतु जिले में किया जाएगा कैम्प का आयोजन

December 14, 2021 Off By Samdarshi News

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के माध्यम से किया जाएगा समाधान

गूगल लिंक https://forms.gle/7YMagfynKZwFQRHB6 ईमेल- aadharupdatecamprjn@gmail.com पर कराने नि:शुल्क पंजीयन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो.

राजनांदगांव, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा की पहल पर आम नागरिकों के आधार कार्ड संबंधी दिक्कतों का निराकरण करने हेतु भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके लिये संबंधित संस्था के माध्यम से कैम्प लगाया जाना प्रस्तावित किया गया है। कैम्प लगाये जाने हेतु यूआईडीएआई को एकजाई (एकसाथ) डाटा संकलित कर भेजा जाना है, जिसमें नागरिकों के समस्याओं की विस्तृत जानकारी का उल्लेख हो। आम नागरिकों से अपील की है कि जिनको नया आधार कार्ड बनाये जाने, नाम, पता, जन्मतिथि या अन्य प्रकार की त्रुटि सुधार या अन्य कोई समस्या के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है ऐसे हितग्राही अपना पंजीयन व्हाट्सअप नंबर 9343599434, गूगल लिंक https://forms.gle/7YMagfynKZwFQRHB6 ईमेल- aadharupdatecamprjn@gmail.com तथा जिले में संचालित समस्त आधार केन्द्रों में उपस्थित होकर अपना पंजीयन नि:शुल्क करा सकते हैं पंजीयन हेतु हितग्राही का नाम, पता, मोबाईल नंबर, पूर्व में किये गये इनरोलमेंट नंबर के साथ उक्त केन्द्रों में उपस्थित हो सकते हैं। आगामी 17 दिसम्बर 2021 तक प्राप्त हितग्राही संख्या के आधार पर इनके आधार कार्ड त्रुटि सुधार हेतु जिले में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिन्हा ने आम नागरिकों से आधार कार्ड संबंधी समस्याओं के यथाशीघ्र निराकरण के लिए अपील की है कि दिए गए लिंक में अपना पंजीयन करायें।