उमरिया स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किया जा रहा अपग्रेड, प्लेटफार्म शेल्टर व बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य तीव्र गति से जारी

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : रेलवे को देश की लाइफलाइन कहा जाता है । रेलवे लगातार यात्री सेवा को सुलभ करने के लिए नवीनतम तकनीक, सुविधाओं और बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाने पर काम कर रही है । अमृत ​​भारत स्टेशन योजना का मकसद सुविधाओं की शुरुआत के साथ मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन पर भी काम करना है । बिलासपुर मंडल में भी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है |

इसी संदर्भ में प्रथम चरण में मंडल के 15 स्टेशनों में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास के कार्य किए जा रहे हैं |  इसी कड़ी में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत उमरिया स्टेशन को यात्रियों के अनुकूल सर्वसुविधायुक्त बनाने हेतु यात्री सुविधा विकास के अनेक कार्य कराये जा रहे हैं, जिससे यात्रियों को और अधिक बेहतर आधुनिक सुविधाएं मिलेगी । इसके अंतर्गत सर्कुलेटिंग क्षेत्र को बेहतर बनाते हुये रोड को चौड़ा कर सुगम मार्ग बनाना, एयर पोर्ट की तर्ज पर स्टेशन भवन प्रवेश पोर्च बनाना, व्यवस्थित प्रवेश व निकासी द्वार बनाना,  सुव्यवस्थित पार्किंग एरिया डेवलप करना, गार्डन विकसित कर सौंदर्यीकरण करना, स्थानीय कला-संस्कृति की चित्रकारी, बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करना, डिजाइनर साइनेजेस, चौड़े फुटओवर ब्रिज का निर्माण, लिफ्ट, कोच एवं ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, प्लेटफार्म का फ्लोरिंग, अतिरिक्त प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण, प्लेटफार्म में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण, प्रतीक्षालय का नवीनीकरण करना, महिलाओं, सीसीटीवी, वरिष्ठजनों व दिव्यांगजनों के अनुकूल दीर्घकालिक सुविधाएं उपलब्ध कराना जैसे विभिन्न कार्य शामिल है |

पहले चरण में प्लेटफार्म के दोनों छोर में शेल्टर निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जिसे अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा, इसके साथ स्टेशन भवन के बाहर बाउंड्रीवाल व ड्रैनेज निर्माण का कार्य जारी है । यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु दो एवं चार पहिये वाहनों के लिए वृहद पार्किंग एरिया का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है । इसके साथ ही उमरिया स्टेशन भवन के अग्रभाग (फसाड) नवीनीकरण व सौंदर्यीकरण का कार्य भी चालू कर दिया गया है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!