गुरु घांसीदास लोक कला महोत्सव योजना के अंतर्गत लोक कलाकारों के प्रतिभा की पहचान हेतु प्रविष्टिया 28 दिसंबर तक : जिला स्तरीय प्रतियोगिता – पत्थलगांव में 7 जनवरी को किया जाएगा आयोजन
December 21, 2023समदर्शी न्यूज़, जशपुर : आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ब्लॉक- डी, भूतल इन्द्रावती द्वारा गुरु घांसीदास लोक कला महोत्सव योजना नियम वर्ष 2005 अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो की पारंपरिक लोक कला यथा लोकगीत, लोकगायन, लोकनृत्य जैसे, पंथी नृत्य पंडवानी, भरथरी परंपरागत लोक वाद्य आदि में लोक कलाकारों के प्रतिभा की पहचान करना तथा कलाकारों की प्रतिभा को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित एवं विकास करने के उद्देश्य में इच्छुक प्रतिभागी 28 दिसंबर 2023 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जशपुर में उक्ताशय से संबंधित प्रविष्टिया उपलब्ध करा सकते हैं।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता का कार्यक्रम विकास खण्ड पत्थलगांव में दिनांक 07 जनवरी 2024 रविवार को 2.00 से आयोजित किया जावेगा। कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित दलों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम हेतु सूचना प्राप्त होने पर भेजा जाएगा।