जशपुर : जल जीवन मिशन के अंतर्गत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारम्भ, समुदाय स्तर के हितग्राही ले रहे ‘‘हर घर जल‘‘ का प्रशिक्षिण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जल जीवन मिशन, छत्तीसगढ़, जल शक्ति मंत्रालय, पेय जल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग छत्तीसगढ़ सरकार के तहत भारत सरकार से चयनित मुख्य संसाधन केन्द्र एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट के द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड जशपुर के समन्वय में 19 से 22 दिसम्बर 2023 तक समुदाय स्तरीय हितग्राहियों का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होटल निरवाना जशपुर में प्रारंभ किया गया है।

कार्यक्रम में मनोरा विकासखण्ड के सरपंच, उप सरपंच, वार्ड पंच एवं पानी समिति के सदस्य को शामिल किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय है। एवं सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण स्थल में रहकर जल जीवन मिशन के विभिन्न पहलुओं की जानकारी हासिल कर रहे हैं।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता ने कहा कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत पुरे जिले के ग्रामीणों के घरों में नल जल योजना से कियाशील नल उपलब्ध कराने का कार्य जशपुर जिले के सभी ग्रामों में किया जा रहा है, हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंण्ड के द्वारा समय-सीमा के अन्दर समपन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।

सभी ग्रामीणों का क्षमता वर्धन इस विषय पर किया जा रहा है। जिससे निश्चित ही जल जीवन मिशन योजना का सफल संचालन एवं रख-रखाव में समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी जल जीवन मिशन के मुख्य अंग है एवं आपकी सहभागिता से गांव में जागरूकता पैदा होगी। जिससे नल जल योजना का सफल संचालन किया जा सके। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से 4 दिवसीय प्रशिक्षण में सजकता पूर्वक भाग लेने की बात कही।

जिससे वे ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को लाभान्वित कर सके। उन्होंने कहा कि हर घर जल का सफल संचालन एवं रख-रखाव करने के लिए ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को आप सब सशक्त करेगें। के.आर.सी. संस्था ए.सी.ई. द्वारा प्रशिक्षण के दौरान जानकारी के साथ-साथ पढ़ने योग्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। जो प्रतिभागियों के लिए बहुत ही उपयोगी होगी।

केआरसी संस्था के एसीई सचिव महेश अग्रवाल ने कहा कि हर घर जल योजना का सफल संचालन एवं रख-रखाव केवल और केवल ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति या पानी समिति के लोग ही कर पायेंगें। इसलिए चार दिवसीय प्रशिक्षण प्रतिभागियों के लिए आयोजित किया गया है ताकि सशक्त एवं जागरूक होकर अपने-अपने गांव में हर घर जल योजना का सफल संचालन एवं रख- रखाव ग्रामीणों के सहयोग से सुनिश्चित कर पायेगें। इन चार दिनों में मुख्य रूप जल जीवन मिशन के विभिन्न घटक के परिचय समुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना बनाना जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, हर घर जल घोषणा प्रोटोकाल आदि पर विस्तार से जानकारी दी जायेगी। 

आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी हितग्राहियों का क्षमता वर्धन के साथ ही प्रशिक्षण क्लास रूम के साथ-साथ प्रेजेनटेशन, ऑडियो-विडियो, खेल-कुद के माध्यम से प्रशिक्षित जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान तीसरा दिन पूर्णतः क्षेत्र भ्रमण कर जानकारी दी जाएगी। ग्राम कार्य योजना निर्माण कर पानी समिति के कार्यों पर समक्ष विकसित किया जाएगा। हर घर जल योजना के सफल संचालन एवं रख-रखाव की पुरी जिम्मेदारी ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की होगी। कार्यक्रम में मनोरा विकासखंड के कुल 49 प्रतिभागी भाग ले रहें हैं भाग। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में चौताली मंडल, प्रभात कुमार, मुकेश कुमार, महेश अग्रवाल प्रशिक्षण दे रहें हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!