दोपहिया वाहन चोरी के मामले में थाना कोतवाली को मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई दोपहिया वाहन बरामद

दोपहिया वाहन चोरी के मामले में थाना कोतवाली को मिली सफलता, एक आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की गई दोपहिया वाहन बरामद

December 21, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी परषोत्तम दास आत्मज घासी राम उम्र उम्र 45 वर्ष साकिन नवागढ़ थाना कोतवाली अम्बिकापुर द्वारा थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि घटना दिनांक 16/12/23 को प्रार्थी अपने दोपहिया वाहन को अपने घर के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया था, कुछ देर बाद घर के बाहर आकर देखा तो प्रार्थी का दोपहिया वाहन अपने खड़ी की हुई स्थान पर नही थी जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया हैं, प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 749/23 धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे दोपहिया वाहन चोरी के मामलो मे आरोपी का शीघ्र पता तलाश कर गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.), अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण )अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना पुलिस टीम को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि विक्रम सारथी नामक युवक एक मोटरसाइकिल बेचने की फिराक मे घूम रहा हैं, मुखबीर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम विक्रम सारथी आत्मज विष्णु सारथी उम्र 22 वर्ष साकिन महादेव तालाब के पास श्रीगढ़ अम्बिकापुर का होना बताया, आरोपी के कब्जे से चोरी की गई दोपहिया वाहन मौक़े से बरामद किया गया हैं, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, थाना प्रभारी मणिपुर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक सूरज राय, आरक्षक अमित राजवाड़े, रमन मण्डल शामिल रहे।