निजात आभियान के अंतर्गत अवैध शराब पर थाना कोनी की कार्यवाही : 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त, एक आरोपी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर !
December 21, 2023नाम आरोपी – अमित कुमार भोई उर्फ बट्टु पिता स्व. दूर्गा प्रसाद भोई उम्र 36 वर्ष, सा.ग्राम सेंदरी बाजार चौक, थाना कोनी, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में अवैध शराब, गांजा एवं नशीली दवाई के विरुद्ध विशेष अभियान (निजात) चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्रीमती पूजा कुमार (भा.पु.से.) के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक गोपाल सतपथी के कुशल नेतृत्व में थाना कोनी क्षेत्रों में सतत् निगाह रखी गई थी।
दिनांक 21 दिसंबर 2023 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेंदरी बाजार चौक में आरोपी अमित कुमार भोई उर्फ बटु के ठेला में रेड कार्यवाही में एक पीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बा में लगभग 10 लीटर कच्ची हाथ भट्ठी से बना महुआ शराब रखा है। जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही की गई। अमित कुमार भोई उर्फ बटु पिता स्व. दूर्गा प्रसाद भोई उम्र 36 वर्ष, निवासी-सेंदरी बाजार चौक थाना कोनी, जिला बिलासपुर के कब्जे से एक पीले रंग के प्लास्टिक के डिब्बा में लगभग 10 लीटर कच्ची हाथ भट्टी से बना महुआ शराब कीमत 1200/- रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी अमित कुमार भोई उर्फ बटु के विरुद्ध विधिवत् धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, आरक्षक राकेश साहू, आरक्षक प्रकाश तिवासी, आरक्षक पंचराम रजक, आरक्षक समारू लकड़ा का विशेष योगदान रहा है।