ग्राम कछार में मिडिल स्कूल के छात्र व इंजीनियरिंग महाविद्यालय के छात्रों के साथ निजात कार्यक्रम आयोजित : नशामुक्त समाज के लिए युवाओं के योगदान पर की गई चर्चा.

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : कार्यक्रम में थाना प्रभारी द्वारा नशे से बचाव के लिए थाली, ताली और प्याली जैसे उदाहरण देकर छात्रों को नशे से दूर रहने के बारे में बताया और बारे में समझाया  एवं गलत संगत से दूर के तरीके भी बताए, साथ ही एनएसएस स्वयंसेवकों के समर्पण भावना से कार्य करने की सराहना की। राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल उद्देश्य, व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के बारे में भी बतलाया गया। व्याख्यान के दौरान एनएसएस के मोटो “मैं नहीं, लेकिन आप” पर जोर दिया और नशामुक्त समाज के लिए युवा के योगदान पर चर्चा की गई और अच्छी शिक्षा पर भी जोर दिया गया।

बौद्धिक परिचर्चा में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी प्रोफ़ेसर मनेश मंडावी एवं प्रोफ़ेसर इंद्राणी बोरकर के साथ-साथ कछार माध्यमिक विद्यालय की प्रधान पाठिका श्रीमती निकुंज प्रमोद जी के और उनकी शाला के स्टॉफ की भी उपस्थिति रही।

Advertisements
error: Content is protected !!