बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (आईपीएस) के द्वारा जनरल परेड का किया गया निरीक्षण : सभी पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों के अनुशासन का किया गया परीक्षण.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह आईपीएस द्वारा जनरल परेड ली गई, जिसमें ज़िले के राजपत्रित अधिकारी सहित थाना चौकी ऑफिस और पुलिस लाइन के 122 अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए।

परेड निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी के वर्दी, सेविंग-कटिंग, अनुशासन और परेड ज्ञान की जाँच की गई। जिसमें कुछ अधिकारी कर्मचारी जो अच्छे अनुशासन में दिखे, उनको प्रशंसा ईनाम देकर प्रोत्साहित किया गया और जिनका अनुशासन अच्छा नहीं रहा, वर्दी, सेविंग-कटिंग में कमी पाया गया उनको चेतावनी दी गई। परेड में टोलीवार स्क्वॉड ड्रील कराई गई, जिसमें सामने का सेल्यूट, संदेश-पत्र के साथ सेल्यूट, दिशा बदल, स्क्वॉड बन, धीरे चाल, शस्त्र अभ्यास, ट्रैफिक संकेत आदि का अभ्यास कराया गया, साथ-साथ ज़िले में डॉग स्क्वॉड में उपस्थित डॉग मास्टरों से ट्रेक्टर और स्नेफ़र डॉग का अभ्यास कराया गया, जिसमें डॉग द्वारा वीआईपी मूवमेंट, चोरी, हत्या और अन्य मामलों में डॉग के द्वारा किस तरह से कार्यवाही की जाती है, उसका डेमो देखे तथा उनका रख-रखाव सावधानी पूर्वक करने की हिदायत दिये।

ज़िला में शासकीय वाहन का निरीक्षण किया गया, जिसमें रख रखाव, उचित मरम्मत, ड्राइवर डायरी, टूल्स और वाहन का निरीक्षण किया गया, बेहतर रख-रखाव हेतु दिशा निर्देश दिये। चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण और नेत्र परीक्षण कराने हेतु निर्देश दिये, साथ-साथ थाना के शासकीय वाहन चालक और जनरल ड्यूटी के आरक्षक जो वाहन चालक का कार्य कर रहे हैं, उनको समय-समय पर प्रशिक्षण आयोजित कर रीफ़्रेशर कोर्स आयोजित कर रख-रखाव और अन्य बिंदु की जानकारी देने हेतु निर्देश दिये। सभी चालकों को नशा से दूर रह कर ड्यूटी करने हेतु चेतावनी दी गयी। नशा के हालात में ड्यूटी में न कर के अपनी और साथी के जान को सुरक्षित करें। साथ-साथ सभी वाहनों में वाहन चालकों को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आईपीएस द्वारा फर्स्ट ऐड किट का वितरण किया गया। ताकि दुर्घटना, बलवा, क़ानून व्यवस्था और अन्य आपातकाल में चोट आदि से तत्काल उपचार किया जा सके।

परेड के पश्चात ओ.आर. और गुज़ारिश सुना गया। छोटे मलालों की गलती, अनुपस्थिती, अनुशासनहीनता जैसे प्रकरण क तत्काल निराकरण हेतु आरक्षक और प्रधान आरक्षक का ओ.आर पेशी में पेश कर प्रकरण का निराकरण किया गया और कर्चारियों का गुज़ारिश सुनकर समस्या का निराकरण के लिए संबधित अधिकारी और शाखा को निर्देशित किया गया जनरल परेड में सभी थाना चौकी ऑफिस पुलिस लाइन के अधिकारी कर्मचारी का रोस्टर वार अनिवार्य रूप से सम्मिलित करने और परेड लगातार जारी रखने हेतु निर्देश दिया गया, जिससे अनुशासन बेहतर किया जा सके।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!