साइबर सेल और पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम टपरदा में की अवैध शराब पर कार्यवाही : सौ लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी हुए गिरफ्तार, थाना पुसौर ने आबकारी एक्ट में की कार्रवाई…..!
December 22, 2023आरोपियों पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण हुआ पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : अवैध शराब के विरूद्ध जारी अभियान में कल दिनांक 21 दिसंबर 2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर साइबर सेल एवं पुसौर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम टपरदा–कठली मार्ग पर छापेमार कार्रवाई की गई। ग्राम टपरदा के रोहित सारथी व जगन्नाथ जांगडे द्वारा मार्ग पर तालाब किनारे महुआ शराब बनाकर अवैध बिक्री के लिये छिपाकर रखे होने की सूचना मुखबीर से प्राप्त हुई थी। पुलिस टीम रेड करने पहुंची तो पुलिस को देखकर दो व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपी (1) रोहितलाल सारथी पिता उजर सारथी उम्र 55 साल (2) जगन्नाथ जांगडे पिता मंगलु जांगडे उम्र 25 साल दोनों निवासी ग्राम टपरदा थाना पुसौर के कब्जे से 60 और 40 लीटर शराब जुमला 100 लीटर महुआ शराब कीमत 10,000/- रूपये बरामद कर विधिवत जप्ती की गई है।
आरोपियों पर थाना पुसौर में धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई किया गया है। साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्रवाई में टीआई पुसौर सीताराम ध्रुव, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन बैरागी, साईबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पण्डा, आरक्षक प्रताप बेहरा, आरक्षक नवीन शुक्ला, आरक्षक विकास प्रधान, आरक्षक सुरेश सिदार, आरक्षक विकम सिंह, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर और आरक्षक केशव चौहान (थाना पुसौर) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।