चोरी का फरार आरोपी गिरफ्तार, अपने साथियों के साथ किया था लाखों रूपये के कीमती रेल लाइन में लगे हाईट गेज की चोरी….. भेजा गया है रिमांड पर !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : आज दिनांक 23 दिसंबर 2023 को छाल पुलिस द्वारा ग्राम बेहरामुड़ा से छाल रेल्वे स्टेशन के बीच ब्रिज नं. 26 15/23 से 15/24 कि.मी. अप एवं डाउन लाइन के दोंनो साईड पर लगे हाईट गेज की चोरी के फरार आरोपी हरिशंकर महंत निवासी पुसल्दा थाना छाल को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार हाईट गेज चोरी के संबंध में दिनांक 26 मई 2023 को श्री बर्फानी सिक्योरिटी सर्विस के गार्ड नारायण दास महंत (उम्र 48 साल) द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि दिनांक 25 मई 2023 की रात्रि लगभग 03:30 बजे ड्युटी में पेट्रोलिग के दौरान देखा कि ब्रिज नं. 26 15/23 से 15/24 किमी. अप एवं डाउन लाइन के दोनों साईड पर लगे हाईट गेज चोरी हो गया है। आसपास खोज-बीन किये नहीं मिला। दोनों साईड के हाईट गेज की कीमत लगभग 3,50,000/- रूपये है। थाना छाल में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध चोरी का अपराध कायम कर माल मुल्जिम की पतासाजी में लिया गया।

घटना दिनांक को आरोपियों द्वारा वजनी हाईट गेज को चोरी कर पिक-अप में लोड कर ले जाते समय ग्राम तरकेला के पास पिक-अप वाहन के पलटने पर वाहन को वहीं छोड़ कर आरोपी फरार हो गये थे। विवेचना के दरम्यान छाल पुलिस द्वारा पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 14 डी-0623 से चोरी का मशरूका बरामद कर वाहन के मालिक का पता लगाया गया। वाहन मालिक द्वारा ग्राम पुस्लदा के मोती महंत द्वारा पिक-अप को 4000/- रूपये किराया देकर पिक-अप वाहन ले जाना बताया गया। चोरी के अपराध में छाल पुलिस द्वारा दिनांक 27 मई 2023 को आरोपी मोती महंत, खुलेश्वर पात्रे एवं राहुल बहिदार निवासी कोरबा को गिरफ्तार कर आरोपियों से गैस कटर, गैस टंकी और नकद रूपये बरामद कर रिमांड पर भेजा गया था।

चोरी में शामिल आरोपी मोती महंत का बेटा हरिशंकर महंत (21 साल) फरार था, जिसे कल दिनांक 22 दिसंबर 2023 के रात्रि छाल पुलिस द्वारा उसके गांव से गिरफ्तार कर आज रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपी की पतासाजी में थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश दुबे, प्रधान आरक्षक छबिलाल पटेल, प्रधान आरक्षक दादूसिंह सिदार, आरक्षक अशोक चौहान, आरक्षक हरेन्द्र पाल सिंह जगत, आरक्षक गोविंद बनर्जी थाना छाल की मुख्य भूमिका रही है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!