ग्राम बरपाली में अवैध महुआ शराब बनाने की सूचना पर साइबर सेल और पुसौर पुलिस ने की रेड कार्यवाही….!
December 26, 2023खेत में महुआ शराब बनाने रखे महुआ पास और तैयार महुआ शराब को पुलिस टीम द्वारा किया गया नष्ट.
समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब के विरूद्ध अभियान जारी है। इसी कड़ी में दिनांक 25 दिसंबर 2023 को साइबर सेल और पुसौर पुलिस की टीम द्वारा ग्राम बरपाली में अवैध रूप से महुआ शराब बनाये जाने की सूचना पर मुखबिर द्वारा बताए खेत को चारों ओर से घेराबंदी कर रेड कार्रवाई किया गया, स्थान से अवैध शराब बनाने वाले नदारद थे। पुलिस टीम द्वारा महुआ शराब तैयार करने बोरियों में रखा महुआ पास और तैयार हुये महुआ शराब को विनष्ट किया गया।
कार्रवाई के बाद थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव पूरी टीम के साथ ग्राम बरपाली जाकर कुछ घरों में तस्दीक किये और ग्रामीणों को महुआ शराब बनाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को ऐसी गतिविधियों पर तत्काल थाना प्रभारी पुसौर के मोबाइल नंबर – 9479193225, कंट्रोल रूम रायगढ़ के मोबाइल नंबर-9479193299 या डॉयल 112 पर सूचना देने कहा गया। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। रेड कार्रवाई में टीआई पुसौर सीताराम ध्रुव, एसआई कुंदल लाल गौर, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक महेश पंडा, आरक्षक पुष्पेन्द्र जाटवर, आरक्षक प्रताप बेहरा, आरक्षक सुरेश सिदार, पुसौर थाने के आरक्षक कीर्तन यादव, आरक्षक दिनेश गोंड, महिला आरक्षक देवमती मांझी सम्मिलित रही थी।