मुख्यमंत्री के रायगढ़ जिला प्रवास में रोड-शो एवं विभिन्न कार्यक्रम के दौरान वीआईपी सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए रायगढ़ पुलिस ने जारी किए वाहन आवागमन/निषेधाज्ञा एवं निर्देश.
December 27, 2023समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : यातायात पुलिस रायगढ़ की अपील – आप सभी आमजन, गणमान्य नागरिक, वाहन चालक/स्वामी एवं ट्रांसपोर्टरगण को सूचित किया जाता है कि माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जिला प्रवास में रोड-शो एवं विभिन्न कार्यक्रम के दौरान वीआईपी सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 27 दिसंबर 2023 को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक क्रमशः
1 जोरापाली (खरसिया रोड),
2 धनागर (नंदेली रोड),
3 झारमुडा मेन रोड (पुसौर रोड),
4 छातामुड़ा चौक,
5 इंदिरा विहार,
6 चिराईपानी,
7 लाखा (घरघोड़ा रोड)
8 बड़माल (रेंगालपाली रोड)
उपरोक्त पॉइंट से भारी वाहनों का प्रवेश/आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है एवं जिन्हें –
1 घरघोड़ा रोड से जिन्हें रायगढ़ या उड़ीसा जाना है वह घरघोड़ा से छाल रोड होकर खरसिया से चंद्रपुर से यथास्थान जा सकते हैं।
2 उड़ीसा/रेंगालपाली रोड से जिन्हें सारंगढ़ या रायपुर जाना है वह रेंगालपाली रोड से बड़माल लारा तिराहा होते हुए पुसौर बोरोडीपा चौक से थाना सरिया थाना बरमकेला होते हुए सारंगढ़ या रायपुर की ओर प्रस्थान कर सकते हैं।
3 जिन वाहन चालकों को सारंगढ़ से रायगढ़ एवं घरघोड़ा की ओर आना है वे चंद्रपुर से डभरा मार्ग होते हुए खरसिया से रायगढ़ या घरघोड़ा जा सकते हैं।
यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा तैयार किए गए रूट प्लान का पालन कर यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करने विनम्र अपील की जाती है।