विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित शिविर बेमताटोली और लोदाम पहुंचे पंचायती राज, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव सीएस कुमार, शिविर में विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का किया अवलोकन
December 27, 2023केंद्र सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाए- अतिरिक्त सचिव सी एस कुमार,
हितग्राहियों को पीएम आवास निर्माण पूर्ण, पीएम उज्जवला योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रमाण-पत्र प्रदाय किया
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ जिले में 16 दिसंबर को हो गया है और निरंतर कार्यक्रम जारी है। जिसके अंतर्गत जिले को पांच वैन प्रदान किया गया है। आज कुनकुरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बेमताटोली और जशपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत लोदाम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत् आयोजित शिविर में पंचायती राज, भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव श्री सी एस कुमार पहुंचे। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न विभाग के स्टालों का अवलोकन किया।
शिविर का निरीक्षण करते हुए भारत सरकार के सचिव श्री सी एस कुमार ने सभी स्टालों का अवलोकन करते हुए अधिकारियों एवं हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने केंद्र सरकार की सभी योजनाओं की ग्राम पंचायत में किये जा रहे क्रियान्वयन की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों और योजनाओं को सारे लोगों तक पहुंचाना विकसित भारत संकल्प यात्रा को उदेदश्य है। कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाए।
हितग्राहियों को पीएम आवास निर्माण पूर्ण, पीएम उज्जवला गैस योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रमाण पत्र प्रदाय किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री चंद्रशेखर कुमार और जिला पंचायत सीईओ संवित मिश्रा ने उज्ज्वला गैस के हितग्राहियों, किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थियों को कार्ड देकर योजना का लाभ दिलाया। पटवारी हरीश सिंह को भूमि संसाधन विभाग की ओर से डिजिटल इंडिया भूमि आधुनिकीकरण कार्यक्रम के तहत 99 प्रतिशत से ज्यादा कार्य करने पर मुख्य अतिथि के हाथों अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त संचालक श्री दिनेश अग्रवाल, सहायक संचालक पंचायत संचालनालय रायपुर श्री हिमांशु साहू, एसडीएम श्यामा पटेल, डिप्टी कलेक्टर ओंकार यादव, तहसीलदार मुकदेव यादव, जनपद सीईओ कुनकुरी, भरत सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेंद्र यादव, अमन शर्मा,दीपक शर्मा,सरपँच श्रीमती लकड़ा, स्थानीय जन जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित भाई संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में आम जनता को जानकारी दी गई।
गौरतलब है कि केन्द्र शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को पहुंचाने की दिशा मेंविकसित भारत संकल्प यात्रा चलाया जा रहा है। जिसमें केन्द्र एवं राज्य शासन व्यवस्थित एवं समन्वित तरीके से कार्य करेंगे। इसी कड़ी में शहरी क्षेत्रों में चलाए जाने वाले अभियान के लिए व्यापक पैमाने पर कार्य किया जाना है। जिसमें मुख्यतरू प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना, स्टार्टअप योजना, स्टैण्डअप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना, अटल मिशन (अमृत योजना), उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रास्ट्रकचर योजना, खेलो इंडिया, वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई।