स्तनपान को बढ़ावा देने एवं कुपोषण को कम करने के जोकबहला में हुआ न्यूट्रीशियन कार्यक्रम का आयोजन, न्यूट्रीशियन चार्ट दिखाकर प्रोटीन के महत्व की दी गई जानकारी

स्तनपान को बढ़ावा देने एवं कुपोषण को कम करने के जोकबहला में हुआ न्यूट्रीशियन कार्यक्रम का आयोजन, न्यूट्रीशियन चार्ट दिखाकर प्रोटीन के महत्व की दी गई जानकारी

December 27, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : जिले में सुरक्षित मातृ एवं शिशु देखभाल कार्यक्रम के सुदृढीकरण के लिये आईआईटी बाम्बे के सहयोग से स्तनपान को बढ़ावा देने एवं कुपोषण को कम करने हेतु विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी ग्राम पंचायत जोकबहला में न्यूट्रीशियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया और न्यूट्रीशियन चार्ट दिखाकर प्रोटीन के महत्व की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में स्तनपान को बढ़ावा देने एवं कुपोषण को कम करने हेतु चलाये जा रहे गतिविधि तथा इसमें हुई प्रगति से अवगत कराया गया। साथ ही कार्यक्रम के सुचारू संचालन, मॉनिटरिंग एवं आवश्यक प्रगति के संबंध में चर्चा की गई।