मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने  जशपुर जिले को दिया 11099.27 लाख रुपए का सौगात : मुख्यमंत्री ने कुल 182 विभिन्न कल्याणकारी कार्यों का किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले  में 11099.27 लाख रुपए का सौगात दिया, इसमें कुल 182 लोक कल्याणकारी कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया । जिसमें लोकापर्ण के 53 कार्याें के लिए 3264.93 लाख एवं भूमिपूजन 129 कार्याें के लिए 7834.34 लाख के कार्य शामिल है। इनमें जशपुर विधानसभा में 5698.25 लाख के कुल 45 कार्य, कुनकुरी विधान सभा के 4050.16 लाख के कुल 102 कार्य एवं पत्थलगांव विधानसभा के 1350.86 लाख के कुल 35 कार्य शामिल हैं। 

लोकार्पण के कार्य में विधानसभा क्षेत्र जशपुर अंतर्गत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 06 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के 02 कार्य, कृषि विभाग के 3 कार्य, नगरपालिका परिषद जशपुर के 01 कार्य, अक्षय ऊर्जा विभाग के 3 कार्य और लोक निर्माण विभाग के 01 कार्य, वि.या.लाईट मशीनरी नलकूप, गेट उप संभाग अम्बिकापुर के 01 एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कलयाण विभाग के 01 कार्य शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी अंतर्गत् पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 21 कार्य, छ.ग. ग्रामीण सड़क विकास अभि. जशपुर के 01 कार्य, अक्षय ऊर्जा विभाग के 02 कार्य, नगर पंचायत कुनकुरी के 01 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 01 कार्य और आदिवासी विकास विभाग के 01 कार्य शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत् पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 03 कार्य, कृषि विभाग के 02 कार्य, अक्षय ऊर्जा विभाग के 02 कार्य एवं नगर पंचायत पत्थलगांव के 01 कार्य शामिल हैं।

भूमिपूजन के विधानसभा क्षेत्र जशपुर अंतर्गत् पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 05 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग जशपुर के 01 कार्य, जल संसाधन विभाग के 03 कार्य, नगर पंचायत बगीचा के 10 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 04 कार्य, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 01, आदिवासी विकास विभाग के 02 और छ.ग. गृह निर्माण मण्डल के 01 कार्य शामिल हैं। विधानसभा क्षेत्र कुनकुरी अंतर्गत् अक्षय ऊर्जा के 01 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 66 कार्य,  लोक निर्माण विभाग के 01 कार्य, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 04 कार्य और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 03 कार्य शामिल है। विधानसभा क्षेत्र पत्थलगांव अंतर्गत् कृषि विभाग के 01 कार्य, अक्षय ऊर्जा विभाग के 01 कार्य, नगर पंचायत पत्थलगांव के 13 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 01 कार्य शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!