ग्राम गोरखा में साइबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस की शराब रेड कार्रवाई : पंद्रह लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी हुआ गिरफ्तार….आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही !

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : अवैध शराब पर कार्यवाही के क्रम में कल दिनांक 28 दिसंबर 2023 को साइबर सेल और कोतरा रोड़ पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना पर ग्राम गोरखा में शराब रेड कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि गोरखा का राजू उरांव उसके घर के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है। तत्काल साइबर सेल और कोतरारोड़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर संदेही राजू उरांव को तलब कर अवैध शराब बेचने के संबंध में कड़ी पूछताछ किया गया, जिस पर उसने अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करना स्वीकार कर प्लास्टिक जरकिन और प्लास्टिक बोतल में रखा हुआ 15 लीटर महुआ शराब और शराब बिक्री रकम नगदी 2320/- रूपये लाकर पेश किया, जिसकी जप्ती कर थाना लाया गया।

आरोपी राजू उरांव पिता मालिकराम उरांव उम्र 35 वर्ष निवासी गोरखा थाना कोतरारोड़ पर थाना कोतरारोड़ में आबकारी की धारा 34(2),59(क) के अंतर्गत कार्यवाही की है। शराब रेड कार्रवाई में थाना कोतरा रोड़ के सहायक उपनिरीक्षक हेम सागर पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, आरक्षक हरीश पटेल, आरक्षक प्रताप बेहरा और कोतरारोड़ आरक्षक मनोज जोल्हे सम्मिलित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!