बिरगांव नगर निगम चुनाव : भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया संकल्प पत्र

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

रायपुर, बिरगांव नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूरत प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा जिला प्रभारी खूबचंद पारख जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ग्रामीण विधानसभा पूर्व विधायक नंदकुमार साहू पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल महापौर अंबिका यादु सुभाष तिवारी महामंत्री द्व ओंकार बैस रमेश ठाकुर एवं अन्य भाजपा नेताओं की उपस्थिति में अपना संकल्प पत्र जारी किया पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि बीरगांव नगर निगम बनने के पश्चात जनता ने भाजपा की डॉ रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यों को देखकर हमें जनादेश दिया एवं हमारा महापौर बनाया था विगत 5 वर्षों में बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में हमने जो विकास के कार्य किये  उसको और भी ऊंचाइयों ले जाने के लिए हम जनता से आशीर्वाद एवं सहयोग लेने जा रहे है ,

रायपुर का औद्योगिक केंद्र होने के नाते हमने बिरगांव को व्यवस्थित टाउनशिप बनाने का रोड मैप तैयार या है स्थानीय जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे रोड नाली गार्डन शिक्षा स्वास्थ्य एवं पेयजल की उत्तम व्यवस्था प्राप्त हो सके इस बात की पूरी चिंता हमने अपने संकल्प पत्र में कई है , आज हमने भाजपा का संकल्प पत्र के रूप में संकल्प लिया है और इस संकल्प को लेकर हम जनता के बीच जाएँगे राज्य में हमारी सरकार नही है लेकिन फिर भी हम जनता की मूलभूत आवश्यकताओं और सुविधाओं के लिए दृण संकल्पित है और इसका प्रमाण यह है कि विगत 3 वर्षों से राज्य में हमारी सरकार नही है फिर भी केवल 2 वर्षों के कार्यकाल में ही हमने 350 करोड़ से अधिक के विकास कार्य बीरगांव के लिए स्वीकृत किए एवं उसका क्रियान्वयन भी किया जिसका सीधा लाभ आज स्थानीय जनता को मिल रहा है ,

पहले यहाँ ना पेयजल की व्यवस्था थी ना हाई स्कूल थी ना कॉलेज था और ना ही अस्पताल था स्थानीय लोगो को इन सभी सुविधाओ के लिए बीरगांव से बहुत दूर जाना पड़ता था हमने इन सभी समस्यायों को समझा और इसका निराकरण किया है ,

महापौर अम्बिका यदु के कार्यकाल में हमने स्थानीय जनता की हर समस्या पर ध्यानाकर्षण करने का प्रयास किया और उसका निराकरण भी किया हमे पूरा विश्वास है कि हमारे कार्यो के आधार पर जनता का आशीर्वाद एवं सहयोग हमारे सभी 40 प्रत्याशियों को प्राप्त होगा एवं बीरगांव निगम में पुनः भाजपा का महापौर बैठेगा ।

जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुन्दरनी ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र असल मे स्थानीय जनता का संकल्प है कि बीरगांव एक विकसित शहर की श्रेणी में हो यहाँ उच्चतम श्रेणी की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो स्थानीय नागरिक को बीरगांव में ही स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार प्राप्त हो सके और हम निश्चित तौर पर अपने सभी संकल्पों को पूरा करेंगे बीरगांव से ही भ्रष्ट कांग्रेस के पतन की नींव रखी जा रही है और इस महायज्ञ में जनता भाजपा को अपना पूर्ण आशीर्वाद प्रदान करेगी ।

भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में स्थानीय जनता की बेहतरी के लिए जो भी विशेषकर किया जा सकता है उसका पिटारा खोला है यदि बीरगांव में भाजपा का महापौर बैठता है तो यह संकल्प पूरे करने भाजपा दृण संकल्पित है

1. स्थानीय उद्योगों में स्थानीय लोगो को रोजगार उपलब्ध हो इसके लिए पॉलिटेक्निक महाविद्यालय , आई.टी.आई.कॉलेज एवं कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र ।

2.कन्या महाविद्यालय एवं कन्या हाई स्कूल का निर्माण ।

3. सभी 40 वार्डो में राशन दुकान एवं आँगन बाड़ी केंद्र का निर्माण ।

4.प्राधनमंत्री जल जीवन मिशन का सभी घरों तक पहुंचाने का पूर्ण क्रियान्वयन ।

5.100 बिस्तर अस्पताल आपातकालीन एवं स्वसन संबंधी उपचार हेतु 24 घंटे सुविधा ।

6.भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई सभी जनकल्याणकारी योजनाएं जो कांग्रेस शासन काल मे बन्द कर दी उन्हें पुनः चालू किया जाएगा मितानिन एवं आँगन बाड़ी कार्यकर्ताओ को शामिल कर हर वर्ग तक उसका लाभ पहुँचे इसकी व्यवस्था ।

7.क्षेत्र में युवाओं के लिए सर्वसुविधा युक्त स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा जिससे यहाँ की खेल प्रतिभाओं को और भी निखारने का अवसर मिले ।

8.सभी वार्डो में कवर्ड अर्थात ढँकी हुई नाली का निर्माण ।

9.नगर निगम क्षेत्र के गाँव एवं शहरी क्षेत्रों के सभी तालाबो का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण ।

10. निगम क्षेत्र में स्थित मुक्तिधामो का समुचित विकास ।

11.गरीब एवं मजदूरों को आबादी जमीन का पट्टा मुफ्त देकर सम्मान और अधिकार प्रदान करना ।

12.उच्च स्तरीय विशेषज्ञों की सलाह से बीरगांव में हर तरह के प्रदूषण पर नियंत्रण एवं निराकरण पर काम किया जाएगा ।

13.चूँकि यह औद्योगिक क्षेत्र है तो बाहरी लोगों का आगमन बहुतायत है जन सुरक्षा कारणों से क्षेत्र को सी.सी.टीवी से लैस किया जाएगा ताकि क्षेत्र की निगरानी भी हो ।

14. औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण प्रदूषण को कम करने ऑक्सीजोन उद्यान ( सघन वृक्षारोपण) का निर्माण ।

15. निगम क्षेत्र को सहिं आकार देने बिजली खंभों का व्यवस्थापन एवं सभी चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार ।

जैसे अन्य संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्पपत्र मे जोड़े है भाजपा प्रत्याशियों एवं अन्य नेताओं का कहना है भाजपा ने जो कहा उसे जरूर पूरा करने की पुरजोर कोशशि की है और कांग्रेस ने अपने 36 वादों वाले अपने घोषणापत्र से जनता को छला है एक भी वादे उसने पूर्ण नही किए इसलिए जनता का पूरा आशीर्वाद और सहयोग मतदान के रूप में कमल छाप के प्रत्याशियों को मिलेगा जनता भर भर के कमल निशान पर मुँहर लगाएगी ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!