बुजुर्ग से मारपीट करने वाले दो आरोपियों पर गैर जमानतीय धाराओं में अपराध हुआ दर्ज, चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल…..!

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – रायगढ़ : कल दिनांक 28 दिसंबर 2023 को ग्राम बेहरापाली में रहने वाले सिद्धेश्वर मिश्रा उम्र करीब 77 वर्ष द्वारा थाना चक्रधरनगर में ग्राम महापल्ली के कृष्णा प्रधान उर्फ कुष्टो और उसके साथी द्वारा शराब पीने के लिये रूपये की मांग कर गाली-गलौच और मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुये चक्रधरनगर पुलिस द्वारा तत्काल गैर जमानतीय धाराओं पर अपराध दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्टकर्ता सिद्धेश्वर मिश्रा ने बताया कि वे मंदिरों का पूजा पाठ करते हैं। दिनांक 27 दिसंबर 2023 को छातामुड़ा बाईपास के पास शिव मंदिर में पूजा पाठ करने गये थे और वापस घर अपने TVS  एक्सल से जा रहे थे कि शाम  करीब 06:30 बजे पहाड़ मंदिर शराब भट्टी के आगे हनुमान मंदिर के पास महापल्ली का कृष्णा प्रधान उर्फ कुष्टो और उसका दोस्त गाड़ी को जबरदस्ती रोककर शराब पीने के लिये 500/- रूपये मांगने लगे, जिन्हें रूपये नहीं देने पर गाली गलौच, मारपीट किये।

वहां से आगे बढने पर दोबारा दोनों आरोपी रास्ते में रोककर मारपीट किये। थाना चक्रधरनगर में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के निर्देशन पर पीड़ित का मुलाहिजा कराकर आरोपियों के विरूद्ध रास्ता रोककर गाली-गलौच और मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने की सुसंगत धाराओं पर अपराध दर्ज कर तत्काल आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने महापल्ली में दबिश दी। पहले नामजद आरोपी कृष्णा प्रधान उर्फ कुष्टो पिता स्व. भुवनेश्वर प्रधान 51 साल निवासी महापल्ली को हिरासत में लिया गया और उसके साथी राज कुमार कुल्लू पिता मंगलू कुल्लू उम्र 30 साल निवासी डिपा पारा महापल्ली थाना चक्रधरनगर को हिरासत में लेकर दोनों आरोपियों को थाने लाया गया, जिन्हें संबंधित अपराध में गिरफ्तार कर कल ही कोर्ट पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!