दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने मुख्य मंत्री से मिलकर की नियमितीकरण एवं स्थायीकरण की मांग !
December 30, 2023मुख्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर नियमितीकरण एवं स्थायीकरण किये जाने का सौंपा गया प्रस्ताव.
समदर्शी न्यूज़ – जशपुर/कुनकुरी : छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के जशपुर जिलाध्यक्ष की टीम द्वारा मुख्य मंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी से मुलाकात कर नियमितीकरण एवं स्थायीकरण किये जाने का प्रस्ताव बनाकर सौंपा गया, जिस पर माननीय मुख्य मंत्री जी द्वारा जल्द नियमितीकरण का निर्णय लिये जाने की बात कही गई। वन विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी लगातार मुख्य मंत्री एवं अन्य मंत्रियों से सतत संपर्क बनाये रखे है, हमेशा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के हित में आवाज उठाते हुये आ रहे है।
छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री व छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक श्री रामकुमार सिन्हा के सकुशल मार्गदर्शन में प्रत्येक जिला में मंत्री, विधायक, मुख्य मंत्री जी को आवेदन सौंपा जा रहा है, जिससे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी / दैनिकश्रमिक / वाहन चालक / कार्यालय सहायक / कम्प्युटर आपरेटर / तेन्दुपत्ता गोदाम सुरक्षा श्रमिकों को नियमितीकरण एवं स्थायीकरण का लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री जी से सौजन्य भेंट मुलाकात करने पहुंचने वाले प्रतिनिधी मण्डल में जशपुर जिलाध्यक्ष जयंत सिंह, प्रदेश मिडिया प्रभारी समर विजय प्रसाद, श्रीमति नुसरत परवीन, जिला उपाध्यक्ष पवन गुप्ता, जिला सचिव गजेश्वर प्रसाद, आशुतोष सोनी, बलदेव सिंह एवं अन्य दैनिक वेतन भोगी साथीगण सम्मिलित रहे।