पीएम जनमन योजना को लेकर कलेक्टर ने ली पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समुदाय के प्रमुखों व सदस्यों की बैठक : पंचायतों में शिविर लगाकर पीवीटीजी, बिरहोर समुदाय को दिलाए जाएँगे योजना का लाभ

पीएम जनमन योजना को लेकर कलेक्टर ने ली पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समुदाय के प्रमुखों व सदस्यों की बैठक : पंचायतों में शिविर लगाकर पीवीटीजी, बिरहोर समुदाय को दिलाए जाएँगे योजना का लाभ

December 30, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पीएम जनमन योजना को लेकर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समुदाय के प्रमुखों व सदस्यों के साथ बैठक ली। जिसमें बगीचा, मनोरा और कुनकुरी, पत्थलगांव सहित अन्य विकासखंड से इन समुदायों के प्रमुख व सदस्य शामिल हुए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, पत्थलगांव एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरानकलेक्टर डॉ. मित्तल ने सभी को पीएम जनमन योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ योजना से सम्बंधित एक चलचित्र भी दिखाई गई। कलेक्टर ने समुदाय के प्रमुखों व सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम-जनमन योजना के तहत् जिले में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय बिरहोर व पहाड़ी कोरवा को योजना का शत् प्रतिशत लाभ देने के उदेश्य से  विशेष शिविर का आयोजन पीव्हीटीजी निवासरत् क्षेत्र के विकासखण्डों में किया जा रहा है। इनमें बगीचा, मनोरा और कुनकुरी विकासखण्ड के कुल 94 ग्राम पंचायत शामिल है। जहां विकाखण्ड एवं जिला स्तर के अधिकारी पहुंचकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की पीएम-जनमन योजना के बारे में जानकारी देकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। ऐसे में समाज प्रमुखों व सदस्यों, शिक्षक सहित अन्य लोगों की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत् आवास, स्वच्छ पेयजल, बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्थायी आजीविका के अवसर सहित विभिन्न क्षेत्र में लाभ देने के लिए सर्वे किया  जा रहा है। साथ ही शिविर भी आयोजित की जा रही है, जिसमें समाज प्रमुखों व सदस्यों की अहम भूमिका है। समुदाय के लोगों को जागरूक करने,योजना की जानकारी देने, विभागीय अधिकारियों की मदद हेतु सभी प्रमुखों, सदस्यों सहित अन्य लोगों से सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान कलेक्टर डॉ. मित्तल ने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि शिविर में समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाय। दरअसल विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय कोरवा, बिरहोरों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना संचालित की जा रही है। इस योजना को और प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन को लेकर समाज प्रमुखों व सदस्यों की भी जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है।