निजात अभियान के अंतर्गत अवैध शराब के विरूद्ध सीपत पुलिस की कार्यवाही : आरोपी के कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब की गई जप्त, पेश किया गया न्यायालय में.
December 30, 2023आरोपी लोकनाथ कुम्हार पिता बसंत कुम्हार उम्र 19 साल निवासी दर्राभाटा थाना सीपत, जिला-बिलासपुर छ.ग. के विरूद्ध थाना सीपत में अपराध क्रमांक 706 /2023 धारा 34 (2), आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध.
समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) जिला बिलासपुर द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत क्षेत्रांतर्गत नशीले पदार्थों का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालों के उपर सतत् निगाह रखा गया था, दिनांक 29 दिसंबर 2023 को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम दर्राभाठा भांठापारा का लोकनाथ कुम्हार अपने घर में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में बिक्री करने हेतु रखा है।
जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर को देने के पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान ग्राम दर्राभाठा लोकनाथ कुम्हार के मकान में जाकर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपी लोकनाथ कुम्हार पिता बसंत कुम्हार उम्र 19 साल निवासी दर्राभाठा थाना सीपत, जिला – बिलासपुर छ.ग. के कब्जे से प्लास्टिक डिब्बा एवं बाटल में भरा कुल 20 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 2000/- रूपये को विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। प्रकरण में आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 29 दिसंबर 2023 के 20.10 बजे गिरफ्तार कर आज दिनांक 30 दिनांक 2023 को माननीय न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया है। इस रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान के साथ प्रधान आरक्षक गंगाधर कंवर, आरक्षक दीपक साहू, आरक्षक दिनेश कार्स, आरक्षक धीरज कश्यप का सराहनीय योगदान रहा है।