नव वर्ष के अवसर पर लापरवाहीपूर्वक तेज गति/तीन सवारी वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले 23 वाहनों को जप्त किया गया, वाहन चालकों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्यवाही !
January 1, 2024मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत जिले में 94 वाहन चालकों से लिया गया 31,200/- रूपये का समन शुल्क.
थाना जांजगीर में 06, नैला में 02, बलौदा में 03, शिवरीनारायण में 04, चांपा में 05, बिर्रा में 03 मोटर साइकिल चालकों के द्वारा तेज गति में वाहन चलाते पाए जाने तथा मौके पर कागजात पेश नहीं करने वाले वाहनों को जप्त किया जाकर, वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 31 दिसंबर 2023 को जिला पुलिस जांजगीर द्वारा विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही में थाना जांजगीर में 06 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1800/- रूपये का समन शुल्क लिया गया, थाना मुलमुला में 25 वाहन चालकों से 10,300/- रूपये, थाना पामगढ़ में 15 वाहन चालकों से 4500/- रूपये, थाना शिवरीनारायण में 01 वाहन चालक से 300/- रूपये, थाना नवागढ़ में 03 वाहन चालकों से 900/- रूपये, थाना सारागांव में 02 वाहन चालकों से 600/- रूपये एवं यातायात में 42 वाहन चालकों से 12,800/- रूपये का समन शुल्क लिया गया है।