युवाओं को फिटनेस के प्रति जागरूक करने जशपुर पुलिस और जिला व्हॉलीबॉल संघ की अभिनव पहल, “विश्वास अभियान” के अन्तर्गत दो दिवसीय जिला स्तरीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया जा रहा है आयोजन
December 16, 2021दिनांक 19 और 20 दिसंबर 2021 को व्हॉलीबॉल मैच का आयोजन रक्षित केन्द्र जशपुर स्थित ग्राउंड में होगा,
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. जिले के युवाओं को फिटनेस और खेल के प्रति जागरूक करने के लिए ”विश्वास अभियान“ के अन्तर्गत जशपुर पुलिस और जिला व्हॉलीबॉल संघ द्वारा दिनांक 19 दिसम्बरएवं 20 दिसम्बर को 2 दिवसीय व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में दिनांक 15 दिसम्बर गुरूवार को पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा जिला व्हॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष जगन्नाथ गुप्ता, गोपाल राय, रमेश बजाज उपाध्यक्ष, खेमसागर यादव सचिव एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों की बैठक रखी गई थी।
पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19 दिसम्बर से जशपुर नगर के रक्षित आरक्षी केंद्र में शुरू होने वाले इस प्रतियोगिता में 14 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें चार टीम पुलिस विभाग की है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिले के कलेक्टर रितेश अग्रवाल (भा.प्र.से.) करेंगे वहीं दिनांक 20 दिसम्बर को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव (भा.पु.से.) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
जिले के रहवासियों को यातायात, साइबर ठगी, विभिन्न अपराधों एवं अंधविश्वास जैसे सर्प दंश, आदी के प्रति सतर्क और जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश पर जशपुर पुलिस द्वारा एक अनूठी मुहिम चलाई जा रही है जिसका नाम ”विष्वास अभियान“ रखा गया है। पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास बढ़े और वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें इसके लिए जशपुर पुलिस द्वारा अभियान के अन्तर्गत गांव समेत दूर-दराज क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
विश्वास अभियान के अन्तर्गत ही एक कदम आगे बढ़ते हुए जशपुर पुलिस द्वारा युवाओं में खेल के प्रति रूचि बढ़ाने और फिटनेस के लिए व्हॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों के अनुभाग में बांटा गया है जिसमें पत्थलगांव अनुभाग- किलकिला में तीन टीम है लुड़ेग, घरजियाबथान और लुड़ेग-बी शामिल है। कुनकुरी अनुभाग-ईब में लोधमा, लोयला कुनकुरी और कुनकुरी को रखा गया है। इसी तरह जशपुर अनुभाग में -रानीदाह में दुलदुला और जशपुर है। बगीचा अनुभाग में- महादेवडांड और जुरूडांड़ शामिल है।
पुलिस बल की तरफ से जिला पुलिस बल जशपुर, सीआरपीएफ 81 वी वाहिनी जशपुर मुख्यालय, जिला नगर सेना जशपुर और सीएएफ की 10 वीं वाहिनी पण्डरापाठ प्रतियोगिता में शिरकत करेगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तीसरे स्थान पर आने वाली टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा, साथ ही सभी मैच में मैन ऑफ द मैच समेत अन्य अन्य कैटेगरी के लिए भी ईनाम रखा गया है। प्रथम आने वाली विजेता टीम, छत्तीसगढ़ पुलिस पुरूष टीम से सद्भावना मैच खेलेगी।