जशपुर कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं आरसीटी प्राचार्यों की ली बैठक, युवाओं को प्लेसमेंट में अवसर दिलाने कंपनियों से संपर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के शासकीय पॉलिटेक्निक, आईटीआई एवं आरसीटी प्राचार्यों की बैठक ली। बैठक मेंसहायक संचालक, जिला कौशल प्राधिकरण श्री प्रकाश यादव, जिला रोजगार अधिकारी सुश्री दुर्गेश्वरी सिंह उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. मित्तल ने संस्थानों में संचालित कोर्स, समस्या, इंफ्रास्ट्रक्चर, मशीन औजार उपकरण सहित अन्य सामग्रियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने सभी संस्था प्रमुख को शिक्षा एवं कौशल के क्षेत्र में अच्छा काम करने निर्देशित एवं प्रोत्साहित किया। जिससे जशपुर के युवा आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सके। उन्होंने युवाओं को प्लेसमेंट का बेहतर अवसर मिले इसके लिए सभी संस्था प्रमुखों को सैमसंग, विप्रो,टाटा, मारुति जैसे बड़े कंपनियों से संपर्क कर प्लेसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्था में संचालित पाठ्यक्रम की जानकारी हेतु प्रचार पत्र करने के निर्देश दिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!