पीएम-जनमन योजना : जशपुर जिले की 27 ग्राम पंचायतों में शिविर का हुआ आयोजन, शत् प्रतिशत स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने बनाई गई कार्य योजना
January 4, 2024स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुलेसा, पंडरापाठ, बहोरा, कोदोपारा, हर्राडीपा, सन्ना, छिछली सहित अन्य ग्राम पंचायतों का किया निरीक्षण
समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पीएम-जनमन योजना के तहत आज जिले के कुल 27 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पीएम-जनमन के तहत कुल 13 बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज पीएम-जनमन योजना के तहत ग्राम पंचायत सुलेसा, पंडरापाठ, बहोरा, कोदोपारा, हर्राडीपा, सन्ना, छिछली (र), सरधापाठ, भड़िया और कुरकुरिया शिविर का औचिक निरीक्षण किया गया और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिन्हांकित कर योजना तैयार की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया कि प्राथमिकता से आयुष्मान कार्ड, सिकल सेल, एनसीडी, एनेमिया, गर्भवती महिला तथा टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत किया जाना है।