किसानों को न्याय योजना की चौथी किस्त का तत्काल भुगतान करें राज्य सरकार, पूर्ववर्ती सरकार ने न्याय योजना के लिए पर्याप्त राशि की व्यवस्था की थी तीन किस्तों का भुगतान हो चुका है – धनंजय सिंह ठाकुर

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को न्याय योजना की बकाया चौथी किस्त का तत्काल भुगतान करें। .पूर्ववर्ती सरकार ने 2660 रू मे धान खरीदी कर समर्थन मूल्य के अलावा अंतर की राशि को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से चार किस्तों में भुगतान करने के लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था की थी और आचार संहिता लगने के पहले तीन किस्तों का भुगतान किया जा चुका है और चौथी किस्त की राशि राज्य सरकार के खजाने में जमा है उसे अब तत्काल किसानों को जारी करना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा की सरकार वादा अनुसार किसानों को धान की कीमत 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने से पीछे हट रही है और 2 साल के बोनस के नाम से किसानों के साथ भी धोखा किया है सभी किसानों को 2 साल का बोनस नहीं मिला है कई किसान ऐसे हैं जिन्हें 1 साल का भी बोनस प्राप्त नहीं हुआ है और न्याय योजना की चौथी किस्त की राशि को भी राज्य की सरकार दूसरे मद में खर्च करने की नीयत से रोक कर रखी हुई है, यह प्रदेश के किसानों के साथ धोखा और अन्याय है।

Advertisements
error: Content is protected !!