जशपुर कलेक्टर ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 कार्यक्रम के संबंध में ली प्रेसवार्ता
January 6, 2024समदर्शी न्यूज़, जशपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 कार्यक्रम के संबंध में प्रेसवार्ता ली। कलेक्टर ने बताया कि एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 6 जनवरी 2024 को किया जा रहा है।
मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने हटाने एवं संशोधन का कार्य 6 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक रहेगी। विशेष शिविर की तिथियां 13 जनवरी 2024 एवं 14 जनवरी 2024 निर्धारित है। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण शुक्रवार 2 फरवरी 2024 को किया जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन गुरूवार 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों को मतदाताओं को जागरूक करने व्यापक प्रचार प्रसार कर अपना योगदान देने आग्रह किया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर एव जिला उप निर्वाचन अधिकारी आर पी चौहान,एवं प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।