पीएम जनमन योजना :  पहाड़ी कोरवा, बिरहोर बस्ती में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, की जा रही सिकलसेल, एनसीडी जांच

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले के पीवीटीजी बसाहट ग्रामों में निवासरत लोगों को लाभ दिलाने शिविर आयोजन का सिलसिला जारी हैं। इसी कड़ी में शनिवार  को बगीचा, कुनकुरी और मनोरा क्षेत्र के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा, बिरहोर के बसाहट व पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया । आयोजित शिविर में आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, सिकल सेल जांच सहित विभिन्न प्रकार के समस्याओं एवं आवश्यकताओं से अवगत होकर निराकरण किया गया । इसी कड़ी में जनजाति बहुल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बोखी, कुनकुरी के ग्राम पंचायत बहेराखार में आयोजित शिविर में लोगों का सिकलसेल, एनसीडी जांच किया गया । वही ग्राम पंचायत  झक्कड़पुर सहित  मनोरा के कई ग्राम पंचायतों में भी सिकलसेल,एनसीडी जांच किया गया ।

साथ ही शिविर के माध्यम से  आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र बनाया गया । अन्य ग्राम पंचायतों में पहाड़ी कोरवा, बिरहोर समुदाय के लोगों के बीच  पहुंच कर अधिकारी-कर्मचारियों ने उनसे जानकारी ली । साथ ही उन्हें जनमन योजना की जानकारी दी गई । शिविर में अधिकारी द्वारा आमजनों को  केंद्र शासन की योजना के संबंध में जानकारी देकर जागरुक एवं लाभ लेने प्रेरित किया गया। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों के लोगों को लाभ दिलाने हेतु प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत प्राथमिकता से कार्य किया जा रहा है। इन शिविरों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित एवं पात्र सभी हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा लोगों को विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग हेतु संचालित योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है।

इबता दें कि जिला प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत जिले के पीवीटीजी ग्रामों में विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित कुल 11 महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जाना है। शतप्रतिशत लोगों का आधारकार्ड एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ वंचित हितग्राहियों को पात्रतानुसार पीएम आवास, वन अधिकार पट्टा सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाना है।

Advertisements
error: Content is protected !!