चोरी के प्रकरण में मिली बडी सफलता : हिन्दुजा ट्रेडर्स के संचालक के घर में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, थाना सिविल लाईन पुलिस एवं एसीसीयु की संयुक्त कार्यवाही
January 6, 2024नगदी रकम चार लाख तीन हजार रूपये एवं एक नग मोबाईल बरामद
आरोपी ने चोरी में मिले रकम को अपनी मां को दिया था छिपाने के लिये
चोरी की रकम से जमीन खरीदने का किया था सौदा
आरोपी आकाश डहरिया के विरूद्व पूर्व से चोरी के कई मामले दर्ज है
मामले में आरोपी की मां को भी बनाया गया आरोपी
नाम आरोपी – 01. आकाश डहरिया पिता आनंद डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी मिनीमाता नगर तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर। 02. शांति डहरिया पति आनंद डहरिया उम्र 55 वर्ष निवासी मिनीमाता नगर तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।
समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : दिनांक 21.10.2023 के रात्रि में व्यापार विहार स्थित हिन्दुजा ट्रेडर्स नामक दुकान संचालक के घर में नगदी रकम 7 लाख रूपये एवं एक नग मोबाईल चोरी के मामले में आरोपी आकाश डहरिया को गिरफ्तार करने में थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयु की टीम को सफलता मिली है आरोपी के पास से नगदी रकम 4 लाख 3 हजार रूपये एवं एक नग मोबाईल जप्त किया गया है। आरोपी आकाश डहरिया ने चोरी में प्राप्त रकम को छिपाने हेतु अपनी मां शांति डहरिया को दिया था, आरोपी और उसकी मां उक्त चोरी की रकम से मिनिमाता नगर में जमीन खरीदने हेतु सौदा कर रहे थे मामले में चोरी के रकम को अपने पास रखने के आरोप में आरोपी आकाश डहरिया की मां श्रीमति शांति डहरिया को भी आरोपी बनाया गया है।
मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण के प्रार्थी सुरेश हिन्दुजा द्वारा थाना सिविल लाईन उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी का व्यापार विहार छोटी पार्किंग के पास हिन्दूजा ट्रेडर्स का होल सेल का दुकान है। जहां प्रार्थों का बडा लड़का और छोटा लडका तीनों देख रेख करते है। तीन चार माह पहले ग्वालियर का पैतृक मकान बिक्री कर रकम नगदी को लाकर किराये के घर में अलग अलग छिपाकर रख दिया था दिनांक 21.10.2023 को सुबह 10 बजे करीब प्रार्थी का छोटा लड़का दुकान खोलने चला गया था तथा दोपहर 12ः30 बजे प्रार्थी तथा उसका बड़ा बेटा हिमांशु हिन्दुजा घर में ताला लगाकर दुकान गये थे शाम को 05 बजे घर गया तो देखा घर के ऊपर के कमरे में लगे हुए ताला को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आरी से काटकर अंदर प्रवेश कर घर में लगे नल टोटी को खोले है सामान बिखरा पड़ा है तब अटैची को देखा जिसे आरी से काटकर खोलकर अटैची में रखे नगदी 90,000 रूपये तथा एक वीवो एस वन मोबाईल कीमती 5000 रूपये का कुल कीमती 95,000 रूपया को दोपहर में सुनेपन का फायदा उठाकर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में उक्त अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा था इसी बीच प्रार्थी ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा रखे गये रकम की भी चोरी हुई है इस प्रकार कुल 7 लाख रूपये की चोरी हुई है।
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त चोर को तत्काल खोजबीन कर गिरफ्तार करने के दिये निर्देश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र कुमार जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल (भा.पु.से.) मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य एवं एसीसीयु प्रभारी उपनिरी कृष्णा साहू के द्वारा थाना सिविल लाईन एवं एसीसीयु का संयुक्त टीम गठित कर उक्त चोर का पतासाजी की गई। पतासाजी के एक लडका नाम आकाश डहरिया उम्र करीबन 22 वर्ष का जो कुली कबाडी का कार्य करता है जो अपने पारिवारिका कार्य में लगातार अधिक रूपये खर्च कर रहा है, जिस पर सतत निगरानी रखा गया एवं अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया, पुछताछ पर दिनाँक घटना समय सदर को जुर्म करना बताया कि लोहे का पाईप चोरी करने के लिए पडोस के घर में घुस गया था वहां व्यक्ति होने से वहां से कूदकर दिवाल के सहारे सुरेश हिदूजा के घर में प्रवेश किया जिसके घर के उपर एक कमरे में ताला लगा हुआ था जिसे मैं लोहे की आरी की मदद से काटा कर कमरा अंदर प्रवेश किया दो कमरा को चेक करने पर कुछ नही मिला तो अंदर के बेडरूम के पलंग के गददा को उठाकर देखा तो एक बैग में रखे 90,000 रूपये एवं दुसरे कमरे में लगभग करीब 6,10,000 रू. कुल सात लाख रू. को चोरी कर अपने घर ले गया चोरी किये रकम को अपनी मां शांति डहरिया को दिया हूं उसी रकम में से प्रतिदिन कुछ न कुछ रकम निकाल कर खर्च कर रहा हूॅ और मिनिमाता नगर में एक जमीन खरीदने का सौदा कर रहे है आरोपी की निशानदेही पर मामले में कुल 4 लाख 3 हजार रूपये नगद एवं एक मोबाईल जप्त किया गया है चोरी की रकम को आरोपी आकाश डहरिया की मां शांति डहरिया के द्वारा छिपाकर रखने के कारण शांति डहरिया को भी गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य उपंनिरी भावेश शेंण्डे, प्रधान आरक्षक हरवेन्द्र खुटे आरक्षक अविनाश कश्यप सोनू पाल पुनीराम खाडे नितेश खरे एसीसीयु प्रभारी कृष्णा साहू प्रधान आरक्षक देवमून पुहूप, बलबीर सिंह आरक्षक तरूण केशरवानी एवं निखिल राव जादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।