सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने/पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर 11 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, माननीय न्यायालय में किया जावेगा पेश !
January 6, 2024सभी आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 च (1) एवं 36 सी(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही.
जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही है कार्यवाही.
आरोपीगण – (1) अमित कुमार उम्र 40 साल निवासी कोटिया थाना नवागढ़, (2) रामाधार केंवट उम्र 55 साल निवासी रामपुर थाना बलौदा, (3) सियाराम आदित्य उम्र 23 साल निवासी सुकुपारा खरौद थाना शिवरीनारायण, (4) स्थराम साहू उम्र 32 साल निवासी हरदी जर्वे थाना बलौदा, (5) जोहित राम केंवट उम्र 40 साल निवासी बनाहिल थाना मुलमुला, (6) संजीव खरे उम्र 39 साल निवासी हरदी थाना नवागढ़, (7) दुर्गेश चौहान उम्र 28 साल निवासी कोरबा पारा चाम्पा थाना चाम्पा, (8) सुंदर लाल दिवाकर उम्र 28 साल निवासी जगदल्ला चाम्पा थाना चाम्पा, (9) दिलीप कुमार उम्र 42 साल निवासी मंदरागोढ़ी थाना सक्ति, (10) दुबराज कंवर उम्र 32 साल निवासी पहरिया परसदा थाना बलौदा, (11) लक्ष्मण प्रसाद कश्यप उम्र 52 साल निवासी परसदा थाना बलौदा.
समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : जिला पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने एवं पिलाने के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिनांक 05 जनवरी 2024 को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत थाना नवागढ़ में 02 आरोपी के विरूद्ध, थाना बलौदा में 01 आरोपी के विरुद्ध, थाना शिवरीनारायण में 01 आरोपी के विरूद्ध, थाना जांजगीर में 01 आरोपी के विरुद्ध, थाना मुलमुला में 01 आरोपी के विरूद्ध एवं थाना चाम्पा में 05 आरोपियों के विरूद्ध सार्वजनिक जगह पर शराब पीने/पिलाने का साधन उपब्ध कराते पाये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध विधिवत् आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।
इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके थाना प्रभारी नवागढ़, निरीक्षक अशोक द्विवेदी थाना प्रभारी शिवरीनारायण, निरीक्षक मनीष परिहार थाना प्रभारी चाम्पा, निरीक्षक उमेश वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरीक्षक. सागर पाठक थाना प्रभारी मुलमुला, उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा का सराहनीय योगदान रहा है।