खैरागढ़ विश्वविद्यालय की शोधार्थी रीना गौतम को मिली पीएचडी की उपाधि

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, खैरागढ़ : इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के ग्राफिक्स विभाग से शोध छात्रा रीना गौतम ने पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। डॉ. रबी नारायण गुप्ता, सहायक प्राध्यापक, ग्राफिक्स विभाग के निर्देशन में रीना गौतम ने ‘उत्तर भारत के प्रमुख कला केन्द्रों का समकालीन छापाकला के विकास में योगदान-एक अध्ययन’ विषय पर अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। बाह्य परीक्षक के रुप में आमंत्रित डॉ. राखी कुमारी, सहायक प्राध्यापक, पटना विश्वविद्यालय, पटना ने इस शोध कार्य की प्रशंसा की।दृश्यकला संकाय के अधिष्ठाता एवं ग्राफिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. डॉ. राजन यादव, प्रभारी-शोध विभाग प्रो. डॉ. मृदुला शुक्ल, मूर्तिकला के सहायक प्राध्यापक डॉ. छगेन्द्र उसेण्डी, अतिथि व्याख्याता श्री उमेश नेताम, संकाय के शोधार्थी निहारिका, नूतन किशोर निषाद, घाटा दिनु कचरू ने रीना गौतम की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!