पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति को साधारण डाक से धमकी भरा पत्र भेजने वाला आरोपी कोनी पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार, की गई विधिवत कार्यवाही.

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ – बिलासपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19 दिसंबर 2023 को पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह को एक साधारण डाक से फर्जी नाम पता लिखकर एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें उनके पुत्र को जान से मारने की धमकी देते हुए वेतन बढ़ाने, नई भर्ती पर रोक लगाने सहित गाली-गलौज लेख कर पत्र भेजा गया था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

विवेचना के दौरान थाना कोनी का पुलिस टीम विश्वविद्यालय पहुंच कर सभी अधिकारी-कर्मचारियों का पिछले एक साल के छुट्टी के आवेदन पत्रों को मंगाकर हस्तलिपि से मिलान कर मामले में कई लोगों से कड़ी पूछताछ कर विवेचना प्रारंभ किया गया था। जिसमें पता चला कि 06 माह पूर्व भी विश्वविद्यालय में काम करने वाला मानदेय भृत्य संतोष कुमार पाण्डेय कुलपति को नये भर्ती कैसे लोगे मैं देखता हूं कहकर, धमकी दिया गया था छुट्टी के आवेदन-पत्र व धमकी भरा पत्र के हेण्ड राइटिंग मैच होने पर आरोपी को कड़ी पूछताछ करने पर पिछले 18 वर्षों से मानदेय पर भृत्य का काम करना, रेगुलर नहीं हो पाने से उक्त कदम उठाना आरोपी के द्वारा स्वीकार किया गया है।

आरोपी संतोष कुमार पाण्डेय पिता रमेश कुमार पाण्डेय उम्र 47 वर्ष साकिन लमेर, थाना कोटा, बिलासपुर को धारा 506, 507 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही किया गया है, जिसके विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी किया गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, हायक निरीक्षक भरत लाल राठौर, प्रधान आरक्षक अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक राम शंकर पैंकरा, आरक्षक अवधेश सिंह कश्यप, आरक्षक समारू लकड़ा, आरक्षक रमेश टंडन का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!