जनचौपाल में विद्युतीकरण और अन्य समस्याओं के लिए नागरिकों ने कलेक्टर को दिया आवेदन

समदर्शी न्यूज़, रायपुर : कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह द्वारा लगाए गए जन चौपाल में 77 आवेदन प्राप्त हुए। यह कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित की गई। इसमें विद्युतीकरण, आदर्श पाठशाला में अहाता निर्माण सहित अन्य आवेदन शामिल थे। डॉ सिंह ने जनचौपाल में पहुंचे आमजनों से उनकी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए एवं नियमानुसार त्वरित निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

जनचौपाल में रमण मंदिर वार्ड निवासी श्रीमती रोशनी जोगी, लक्ष्मी यादव, पुष्पा बाई, हीरा लाल साहू और अमर टण्डन ने अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन दिलवाने आवेदन दिया। अवंती विहार कॉलोनी के श्री जेपी मिश्रा ने गौरव पथ पर लग रहे अवैध बाजार को हटाने, अभनपुर निवासी बोधन लाल फरिकार ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटवाने, पारागांव के समस्त ग्रामवासियों द्वारा लगाए जा रहे गिट्टी क्रेशर प्लांट पर रोक लगाने, चूनाभट्टी निवासी श्री अमरदास टण्डन ने मकान का आवासीय पट्टा बनवाने, ग्राम पंचायत और परसदा के सरपंच श्री कोमल साहू द्वारा मनरेगा अंतर्गत चेकडेम निर्माण की स्वीकृति देने भीमनगर निवासी अनिल बोरकर ने विवाह प्रोत्साहन राशि दिलाने आवेदन दिया।

इसी प्रकार गुढ़ियारी निवासी सुखराम सारंग ने निजी भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा कब्जा की शिकायत की। वहीं प्रोफेसर कॉलोनी निवासी श्री हेमन्त साहू ने मोहल्ले में नाली निर्माण कराने, रावतपुरा फेस-2 निवासी हेमलता साहू ने विधवा पेंशन जारी करने आवेदन प्रस्तुत किया। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद श्री आकाश तिवारी ने गौरव पथ जी.ई. रोड पर डिवाइडर खोलवाने, लाखे नगर निवासी श्री पुरूषोत्तम सोनी ने नामांकर दुरूस्त करने आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार अन्य लोगो ने भी अपनी समस्या जनचौपाल के माध्यम से कलेक्टर के समक्ष रखा, जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निेर्देश दिए। इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
error: Content is protected !!