जिले के 105 ग्राम पंचायतों तक पहुंचा ‘मोदी की गारंटी’ वाहन : शिविरों में अब तक एक लाख से अधिक लोगों को मिली योजनाओं की जानकारी.
January 9, 2024प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के 3580 हितग्राहियों का हुआ पंजीयन, 39805 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण.
समदर्शी न्यूज़ – बलौदाबाजार-भाटापारा : विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत मोदी की गारंटी वाला वाहन ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों तक पहुंच रहा है और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनसामान्य को रूबरू करा रहा है। इसके साथ ही शिविरों में केंद्रीय योजनाओं से वंचित गरीब एवं जरूरतमंदो को लाभान्वित किया जा रहा है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसम्बर 2023 को बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत अर्जुनी से किया गया। अब तक विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन 105 ग्राम पंचायतों तक पहुंच चुकी है। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए 5 मोबाईल वैन का संचालन किया जा रहा है।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक 1 लाख 22 हजार 666 लोग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं, जिसमें 62 हजार 279 महिलाओं की भागीदारी रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत आयोजित शिविरों में अब तक 3 हजार 580 महिलाओं का प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में पंजीयन तथा 39 हजार 805 नागरिकों का सामान्य स्वास्थ्य जांच, 30हजार 689 नागरिकों का टीबी एवं 18 हजार 766 लोगों का सिकल सेल जांच किया गया। 776 नागरिकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं 775 लोगों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से लाभान्वित किया गया है। 103 ग्राम पंचायत में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं।
शिविर के दौरान धरती कहे पुकार के कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को जैविक खेती के महत्व को बताया जा रहा है और जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत 1 हजार 52 लाभार्थियों द्वारा शासकीय योजनाओं से उनके जीवन में होने वाले सकरात्मक परिवर्तन के बारे में अपने अनुभव साझा किए गए है। 1585 खिलाडिय़ों को पुरस्कार दिए गए हैं। वैज्ञानिक पद्धति से खेती-किसानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 93 ग्राम पंचायतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में 1639 जनप्रतिनिधि एवं अतिथि उपस्थित हो चुके हैं। जिसमें मुख्य रूप से रायपुर सांसद श्री सुनील सोनी, जांजगीर-चाम्पा सांसद श्री गुहाराम अजगल्ले, कैनिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा, पूर्व विधायक श्री शिवरतन शर्मा, श्री गौरीशंकर अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हैं।