जशपुर पुलिस का अवैध शराब एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही का चला अभियान, जिले के थानों में चली समंस व वारंट तामीली की कार्यवाही

जशपुर पुलिस का अवैध शराब एवं यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्यवाही का चला अभियान, जिले के थानों में चली समंस व वारंट तामीली की कार्यवाही

December 17, 2021 Off By Samdarshi News

मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्ग 05 प्रकरणों में कार्यवाही कर शमन शुल्क 1300 रूपये वसूल की गई है,

अवैध शराब के विरूद्ध 10 प्रकरण में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई, 

दिनांक 16 दिसम्बर को जिला जशपुर के विभिन्न थाना व चौकी में समंस-34, जमानती वारंट-21 एवं गिरफ्तारी वारंट-15 की तामीली किया गया,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल के निर्देशन में जिले भर में अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट, अवैध शराब व समंस वारंट तामीली की कार्यवाही की गई।

मोटर व्हीकल एक्ट के अन्तर्गत दिनांक 16 दिसम्बर को कार्यवाही कर थाना कुनकुरी द्वारा 04 प्रकरण में 1100 रू. एवं यातायात शाखा द्वारा 01 प्रकरण में 200 रूपये कुल शमन शुल्क 1300 रूपये वसूल की गई है।

दिनांक 16 दिसम्बर को अवैध शराब के विरूद्ध जिले के थाना जशपुर द्वारा कार्यवाही कर 01 प्रकरण में आरोपी अलेन टोप्पो उम्र 24 वर्ष निवासी विवेकानंद कालोनी जशपुर, चौकी मनोरा 01 प्रकरण में आरोपी राजू मिंज उम्र 41 वर्ष निवासी ब्लॉक कालोनी मनोरा, थाना कुनकुरी 02 प्रकरण में आरोपी शिवशंकर विष्वकर्मा उम्र 39 वर्ष निवासी रायकेरा एवं रामप्रसाद राम उम्र 29 वर्ष निवासी चराईडांड़, थाना तुमला 01 प्रकरण में आरोपिया श्रीमती लक्ष्मी विशाल उम्र 36 वर्ष निवासी केन्दुपारा थाना तुमला, थाना कांसाबेल 02 प्रकरण में आरोपी अजय भगत उम्र 35 वर्ष निवासी मुड़ाटोली कांसाबेल एवं महावीर राम उम्र 50 वर्ष निवासी चिड़ोरा, चौकी दोकड़ा 01 प्रकरण में आरोपी महेश्वर साय उम्र 39 वर्ष निवासी छेराघोघरा, थाना सन्ना 02 प्रकरण में आरोपी मनेश्वर प्रधान उम्र 38 वर्ष निवासी माझाटोली सन्ना एवं आरोपिया अंजला बाई उम्र 40 वर्ष निवासी माझाटोली सन्ना को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

दिनांक 16 दिसम्बर को जिला जशपुर के थाना जशपुर द्वारा जमानती वारंट-01, चौकी मनोरा द्वारा समंस-04, जमानती वारंट-02, थाना दुलदुला समंस-02, गिरफ्तारी वारंट-01, थाना बगीचा समंस-02 जमानती वारंट-02, चौकी पण्डरापाठ समंस-02 जमानती वारंट-03, थाना सन्ना समंस-04 जमानती वारंट-05, गिरफ्तारी वारंट-01, थाना कुनकुरी समंस-02, गिरफ्तारी वारंट-01, थाना तपकरा समंस-03, थाना कांसाबेल समंस-15 जमानती वारंट-08 गिरफ्तारी वारंट-06, थाना बागबहार गिरफ्तारी वारंट-06, तामील कराया गया है।