प्रधानमंत्री जनमन योजना : जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए सोनक्यारी में आयोजित कैम्प का भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के राज्य प्रमुख अनित तिवारी ने किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, जशपुर : प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए आयोजित कैम्प सोनक्यारी का भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के राज्य प्रमुख श्री अनित तिवारी ने निरीक्षण किया और कैंप में किए जा रहे आधार संबंधित कार्यों की जायजा ली। इस दौरान उन्होंने ने विशेष पिछड़ी जनजाति के नागरिकों के आधार कार्ड बनाये जाने में तकनीकी एवं दस्तावेज संबंधित जानकारी ऑपरेटर्स को दिया।

राज्य प्रमुख अनित तिवारी ने बताया कि शिविर में आधार के पंजीयन के आवेदनों को तत्काल जारी कराया जाएगा एवं शतप्रतिशत आधार जिले के लक्ष्य को पूर्ण किया जाएगा। इस संबंध में ई-ज़िला प्रबंधक श्री नीलांकर बासु ज़िला आधार नोडल को आवश्यक निर्देश दिए गए एवं ज़िले में आधार संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा किया गया। इस दौरान तकनीकी प्रबंधक श्री निराकार टांडी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!