पुसौर पुलिस ने पिकअप में उड़ीसा से लायी जा रही 60 बोरी अवैध धान को किया जब्त…..

समदर्शी न्यूज़, रायगढ़ : सीमावर्ती जिलों एवं प्रदेश से अवैध धान की आवक को रोकने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर जिले के प्रमुख चेक पोस्ट, बेरियर पर सुरक्षा व्यवस्था लगायी गई है । साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सीमावर्ती जिलों एवं उड़ीसा/झारखंड से अवैध धान की आवक पर नजर रखने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में 09-10 जनवरी गस्त दौरान थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक सीताराम ध्रुव व उनके स्टाफ द्वारा नवापारा (अ) चौक पर वाहनों की जांच के दौरान उड़ीसा की ओर से आ रही बोलेरो पिकअप क्रमांक सीजी 12 ए0यु0- 0382 को चेक किया  गया । वाहन अंदर 40 किलो क्षमता वाली प्लास्टिक 60 बोरी बोरियों में धान भरा हुआ रखा था । वाहन चालक विष्णु राठिया निवासी बर्रा पुलिस चौकी जोबी थाना खरसिया से वाहन में लोड धान के संबंध पूछताछ में कोई संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने और उड़ीसा प्रांत से अवैध तरीके से परिवहन करना पाए जाने पर थाना पुसौर में धारा 102 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई   कर पुसौर टीआई द्वारा खाद्य अधिकारी, रायगढ़ को अग्रिम कार्रवाई हेतु सूचना दिया गया है ।

Advertisements
error: Content is protected !!