निजात अभियान एवं पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार बिलासपुर पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध की गई ताबड़तोड़ कार्यवाहियां, ढाबा एवं होटलों की भी की गई आकस्मिक चेकिंग

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस महानिदेशक द्वारा सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों की वर्चुअल बैठक लेकर अवैध शराब पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों के पालनार्थ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के आदेश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइन) संदीप पटेल (भापुसे) एवं अन्य अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने वालों, खुले में शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। पिछले 48 घण्टों में जिले में अवैध रूप से शराब बेचने वाले 7 प्रकरणों में आबकारी  एक्ट की धारा 34(2) के तहत कुल 8 लोगों पर कार्यवाही की गई है।एवम 90 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है,। वहीं खुले में शराबखोरी करने के मामले में 25 प्रकरणों में 27 व्यक्तियों सहित आबकारी के अन्य 4 मामलों में भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। शाम को शहर एवम ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी ढाबा एवं होटलों की भी की गई आकस्मिक चेकिंग की गई। सभी मामलों में आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। ध्यातव्य हो कि पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पूर्व से ही निजात अभियान के तहत अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाहियां की जा रही थी और आगे भी इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

Advertisements
error: Content is protected !!