शासकीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाला पुलिस गिरफ्त में, की गई वैधानिक कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : मामलें का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी अजीत सिंह पिता स्व. विरेन्द्र सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी पुराना पुलिस कालोनी तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का दिनांक 11.01.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.01.2024 के दोपहर 03.30 बजे तिफरा पुलिस कालोनी के पास चिल्हर व लक्की ठाकुर नामक व्यक्ति शराब पीला नही तो 200 रूपये दे बोल रहा था जिसे प्रार्थी द्वारा मना करने पर आरोपीगण एक राय होकर गंदी गंदी गालियाॅ देकर जान से मारने की नियत से मारपीट कर चोट पहुॅचाने कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपी राजेश साहू उर्फ चिल्हर का पतासाजी कर बस स्टैण्ड तिफरा मे होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर अपने साथी लक्की ठाकुर के साथ मिलकर प्रार्थी को मारपीट करना स्वीकार किया। प्रकरण के आरोपी को दिनांक 11.01.2024 को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। प्रकरण के अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है। 

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, सउनि शैलेन्द्र सिंह , आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं केशव मार्को की अहम भूमिका रही।

Advertisements
error: Content is protected !!