फर्जी फ्लिपकार्ट आई डी बनाकर सहकर्मी के खाते से ऑनलाइन शॉपिंग कर ठगी करने के मामले में पुलिस की त्वरित कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से फ्लिपकार्ट ऐप से 80 हजार मूल्य का ख़रीदा हुआ 2 नग मोबाइल किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़, सरगुजा : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी विजय कुमार राजवाड़े आत्मज रामनंदन राजवाड़े उम्र 25 वर्ष साकिन जोधपुर थाना लखनपुर द्वारा थाना लखनपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि प्रार्थी का स्टेट बैंक का खाता उसके मोबाइल नंबर से लिंक हैं, कुछ दिन पूर्व प्रार्थी के मोबाइल मे तकनिकी समस्या आने पर जिओ केयर मे दिखाने पर कॉल फॉरवर्ड होने की जानकारी दी गई जिसे बाद मे प्रार्थी के द्वारा सही कराया गया, इसी बीच मे प्रार्थी द्वारा किसी प्रकार की ठगी होने की आशंका पर अपना खाता चेक कराने पर कुल 80162/- रुपये का ऑनलाइन शॉपिंग फ्लिपकार्ट ऐप के माध्यम से होना पाया गया,उक्त घटना के सम्बन्ध मे प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना लखनपुर मे अपराध क्रमांक 03/24 धारा 420 भा.द.वि, 66(डी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे आरोपी का शीघ्र पता तलाश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही किये जाने के दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुपलेश कुमार, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण)श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

दौरान विवेचना मामले मे साइबर सेल की सहायता से तकनिकी साक्ष्य एकत्र कर मामले के संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम भारत आत्मज मोतीलाल उम्र 23 वर्ष साकिन राजवारपारा लखनपुर का होना बताया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बताया कि आरोपी पूर्व मे पास के एक व्यक्ति से 3000 रुपये मे 01 नग मोबाइल एवं सिम लिया था, जिस सिम पर आरोपी किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर फ्लिपकार्ट ऐप मे अकाउंट बनाकर रखा था, इसी बीच आरोपी अपने सहकर्मी से काम करने के दौरान जानपहचान होने पर उसके फ़ोन मे खाते से जुडा फ़ोन पे का आई. डी पासवर्ड बनाकर दिया था जिसकी जानकारी आरोपी को पूर्व से थी, आरोपी द्वारा आई. डी. पासवर्ड की जानकारी होने पर उसके मोबाइल को मांगकर कॉल फॉरवर्ड कर फ़ोन पे के माध्यम से पेमेंट कर 01 नग एप्पल आईफ़ोन और 01 नग वन प्लस मोबाइल ऑनलाइन आर्डर कर ठगी की घटना कारित करना स्वीकार किया गया, आरोपी द्वारा ठगी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त मोबाइल एवं ठगी की गई रकम से ख़रीदा हुआ 02 नग मोबाइल फ़ोन कुल किमती लगभग 80162/- रुपये बरामद किया गया,मामले मे आरोपी के विरुद्ध धारा 41 (ए) सी.आर.पी. सी. के निहित प्रावधानो के अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी,सहायक उप निरीक्षक संदीप सिंह, आरक्षक जानकी राजवाड़े, देवेंद्र सिंह, एवं पुलिस टीम सक्रिय रही।

Advertisements
error: Content is protected !!