सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वाले 06 आरोपी गिरफ्तार, आबकारी एक्ट  के तहत की गई कार्यवाही

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु. से.) के द्वारा लगातार जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु “निजात” अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (कोतवाली) श्रीमति पूजा कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थान पर पेट्रोलिंग कर शराब सेवन करने वालों की धरपकड़  करने का अभियान चलाया गया ।

मुखबिर सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों से सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पाए जाने पर 6 आरोपियों को पकड़ा गया आरोपियों के विरूद्ध पृथक पृथक आबकारी एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफतार किया गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कमला पुसाम, उप निरीक्षक चंदन मरकाम, सहायक उप निरीक्षक विजय राठौर , प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा ,आर.समर बहादुर  टंकेश साहू , वीरेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह तोमर, का सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपी 1. प्रदीप गुप्ता पिता रमेश गुप्ता उम्र 30 वर्ष टिकरापारा थाना सिटी कोतवली बिलासपुर  2. सुग्रीव यादव पिता रामनाथ यादव 33 साल निवासी दयालबंद थाना सिटी कोतवली बिलासपुर  3. शिवम हाईट  पिता जुगल हाईट उम्र 22 वर्ष निवासी लालखदान थाना  सिटी तोरवा बिलासपुर 4. नवीन वस्त्रकार पिता संतोष वस्त्रकार उम्र 21 साल निवासी गायत्री विद्या मंदिर थाना तोरवा बिलासपुर 5. दिनेश लालवानी पिता रामचन्द्र लालवानी उम्र 34 वर्ष निवासी सत्यम विहार बंधवापारा थानां सरकंडा। 6. राज बुधवानी पिता राम प्रकाश बुधवानी उम्र 25 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी थाना सिविल लाइन

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!