रात्रि में आकस्मिक वाहन चेकिंग : एक ही रात में 238 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही  कर वाहन चालकों से लिया गया 73,700/- रुपये का समन शुल्क.

रात्रि में आकस्मिक वाहन चेकिंग : एक ही रात में 238 वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही  कर वाहन चालकों से लिया गया 73,700/- रुपये का समन शुल्क.

January 13, 2024 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चांपा : जिला पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा ब्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 11 जनवरी 24 को सघन वाहन चेकिंग की गई है, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

इस कार्यवाही में थाना जांजगीर में 07 प्रकरण में 1800/- रुपये,  चौकी नैला में 08 प्रकरण में 2400/- रुपये, थाना बलौदा में 13 प्रकरण में 4100/- रुपये , चौकी पंतोरा में 02 प्रकरण में 600/- रुपये, थाना अकलतरा में 04 प्रकरण में 1200/- रुपये, थाना मुलमुला में 20 प्रकरण में 6000/- रुपये, थाना पामगढ़ में 15 प्रकरण में 4500/- रुपये, थाना शिवरीनारायण में 21 प्रकरण में 6300/- रुपये, थाना नवागढ़ में 08 प्रकरण में 2600/- रुपये, थाना बम्हनीडीह में 08 प्रकरण में 2400/- रुपये,थाना सारागांव में 21 प्रकरण में 6500/- रुपये, थाना बिर्रा में 20 प्रकरण में 6000/- रुपये एवं यातायात में 91 प्रकरण में 29300/- रुपये समान शुल्क वसूल कर एमव्ही एक्ट की कार्यवाही की गई।

वाहन चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दी जा रही है।