अलग-अलग स्थानों से जुआ खेलने एवं सट्टा-पट्टी खिलाने वाले नौ आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही !

Advertisements
Advertisements

आरोपी – (01) शंकर पटेल उम्र 52 साल निवासी बिर्रा थाना बिर्रा, (02) बुधराम आदित्य उम्र 38 साल निवासी बिर्रा थाना बिर्रा, (03) आकाश पटेल उम्र 21 साल निवासी बिर्रा थाना बिर्रा, (04) राजा राम पाण्डेय उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 15 बलौदा, (05) सतीश कुमार यादव उम्र 26 साल निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा, (06) धनकु बिंद उम्र 34 साल निवासी नगपुरा वार्ड नं 14 थाना बलौदा, (07) राकेश धिवर उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 05 बलौदा, (08) फनीराम खरे उम्र 56 साल निवासी मुडपार (च) थाना पामगढ़.

आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) एवं धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत थाना बिर्रा, थाना बलौदा एवं थाना पामगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ – जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11 जनवरी 2024 को थाना बिर्रा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि बिर्रा क्षेत्र में आम जगह पर रूपये पैसे का दांव लगाकर ताश पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं, जिसकी सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर पाया गया कि आरोपी (01) शंकर पटेल (02) बुधराम आदित्य (03) आकाश पटेल सभी निवासी बिर्रा थाना बिर्रा को जुआ खेलते पाया गया, जिसके कब्जे से जुमला 1650/- रुपये नगदी एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 09/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया है।

इसी प्रकार थाना बलौदा क्षेत्र में मंडी ग्राउंड बलौदा में आरोपी (01) राजा राम पाण्डेय निवासी वार्ड नं. 15 बलौदा, (02) सतीश कुमार यादव निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा, (03) धनकु बिंद निवासी नगपुरा वार्ड नं 14 थाना बलौदा, (04) राकेश धिवर निवासी वार्ड नं. 05 बलौदा को ताश पत्ती से काट पत्ती नाम जुआ खेलते पाया गया। जिनके कब्जे से जुमला 1200/- रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 21/2024 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3 (2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर छोड़ा गया है।

इसी प्रकार थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम मुडपार (च) में आरोपी फनीराम खरे रूपये पैसे का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी नामक जुआ खिलाते मिला, जिसके कब्जे से एक लाईनदार कागज, जिसमें विभिन्न अंको से सट्टा-पट्टी लिखा हुआ, एक नीला डॉट पेन, नगदी रकम 530/- रूपये को बरामद किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 18/2024 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनांक 11 जनवरी 2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में उपनिरीक्षक कृष्ण पाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी बलौदा एवं उपनिरीक्षक राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी पामगढ़ का सराहनीय योगदान रहा है

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!