बिलासपुर पुलिस पहुँची ज़िले के दूरस्थ ग्राम, लगाई जन चौपाल : साइबर फ्रॉड, महिला अपराध, यातायात नियमों के संबंध में किया गया जागरूक

समदर्शी न्यूज़, बिलासपुर :  जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा  आम जन और पुलिस के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से जन चौपाल लगाने के निर्देश दिये गये हैं।  जिसकी शुरुआत आज बिल्हा थाना क्षेत्र के बिटकुली गाँव से हुई । दिनांक 12.01.2024 को बिल्हा थाना के ग्राम बिटकुली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा (ग्रामीण), नगर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार पटेल के उपस्थिति में पुलिस जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किय गया जिसमें  आम जन की समस्याएं सुनी गई , उनका त्वरित निराकरण किया गया ।

ग्रामीण जनो को नशाखोरी के दुष्परिणाम, नशे के विरूद्ध जागरूक कर यातायात नियमो के प्रति गंभीर होने तथा सायबर फ्राड के बारे में जानकारी दिया गया। जन चौपाल के दौरान ग्रामीणों से 10समस्याएँ, माँगे व सूचनाएँ दी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही की गई । अन्य विभाग से संबंधित शिकायत को समन्वय बनाकर शीघ्र निराकरण हेतु कहा गया तथा पुलिस विभाग के लिये प्राप्त इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार, थाना प्रभारी बिल्हा हेल्थ वर्कर वरिष्ठजन, मीडिया पर्सन और बिटकुली के समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Advertisements
error: Content is protected !!